कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोरोना का दौर के खत्म होने के बाद बौलीवुड में नई फिल्में और वेब सीरीज की शूटिंग में तेजी आ गई थी. हर रोज नई फिल्में लांच हो रही थीं. वेब सीरीज दनादन आने लगी थीं. 1-2 फिल्में, वेब सीरीज या सीरियलों में काम कर चर्चित हो चुके ऐक्टर और ऐक्ट्रैस नए प्रोजेक्ट की तलाश में जुट गए थे. उन्हीं में क्रिसन परेरा भी थी.

वैसे तो उसे ‘सडक़ 2’ और ‘बाटला हाउस’से एक पहचान मिल चुकी थी और बौलीवुड की मसाला खबरों में बनी रहती थी. फिर भी उस की मंशा किसी वेब सीरीज में काम करने की थी, ताकि ओटीटी प्लेटफार्म के सिनेमाप्रेमियों के दिलों में जगह बना सके. इस के लिए उस की मां प्रमिला परेरा भी सक्रिय बनी रहती थीं. उन्हें जहां कहीं से भी फिल्म के प्रोजेक्ट की जानकारी मिलती थी, वह तुरंत अपनी बेटी को सूचित कर देती थीं. उस का मेल वही चैक करती थीं.

krisn-prera

इसी साल 2023 के मार्च महीने के दूसरे सप्ताह की बात है, प्रमिला परेरा एक रोज बेटी का मेल चैक कर रही थीं. कई अनुपयोगी मेल को डिलीट करने के बाद एक मेल पर वह अटक गईं. ध्यान से पढऩे लगीं. वह मेल एक रियल एस्टेट कारोबारी रवि की तरफ से आया था. उस ने तुरंत इस की जानकारी बेटी क्रिसन को दी.

दरअसल, मेल एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के बारे में था. मेल में रवि नाम के शख्स ने क्रिसन को अपनी टैलेंट पूल टीम से मिलवाने की पेशकश की थी, उन्हें मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में बुलाया गया था. प्रमिला को यह मैसेज उपयोगी लगा. प्रमिला ने रवि से फोन पर बातचीत की. कंपनी और नए वेब सीरीज के प्रोजेक्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी पा कर आश्वस्त होने के बाद उस ने क्रिसन को रवि की टीम के साथ मीटिंग में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...