कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

करीब एक घंटा बीत गया और उसे लेने के लिए कोई नहीं आया, तब वह परेशान हो गई. उस ने अपना मोबाइल फोन निकाला और उस में से अपना वाट्सऐप खोल कर रवि द्वारा भेजा गया वह मैसेज देखने लगी, जिस में उस के दुबई स्थित एक एक फाइव स्टार होटल का नाम और कमरे का विवरण था. लेकिन यह क्या? वहां से तो रवि के सारे मैसेज गायब थे.

वह हैरान हो गई. रवि के भेजे सभी मैसेज कहां चले गए? दिमाग भन्ना गया. थोड़ी देर सोचने के बाद उस की समझ में यह बात आ गई कि सारे मैसेज अचानक कैसे गायब हो गए?

दरअसल, ऐसा वाट्सऐप में मैसेजिंग के विशेष डिसअपीयरिंग फीचर के कारण हुआ था. इस फीचर द्वारा मैसेज भेजने वाला व्यक्ति उसे अपनी इच्छा के अनुसार तय समय पर हटा भी सकता है.

क्रिसन परेरा को होने लगा शक

क्रिसन के सामने अब बड़ी समस्या दुबई पहुंचने और उस के नाम बुक होटल की जानकारी की आ गई थी. वैसे सिर्फ उसे होटल का नाम याद था. उस ने दुबई स्थित उस होटल के रिसैप्शन में फोन कर अपने कमरे की बुकिंग के बारे में पूछा. वहां से जवाब मिला कि उस के नाम कोई सुइट बुक नहीं है और न ही वैसी किसी कंपनी द्वारा किसी मीटिंग हाल या औडिशन के संबंध में कोई जानकारी है. इतना सुनते ही क्रिसन स्तब्ध हो गई. उस के मुंह से निकला, “क्या? ऐसा कैसे हो सकता है?”

उस ने होटल के रिसैप्शन से दोबारा बात की और ठीक से चैक करने लिए कहा. रिसैप्शनिस्ट ने पहली बात दोहरा दी. क्रिसन अपना परिचय बौलीवुड हीरोइन के रूप में देती हुई मैनेजर से बात करवाने का आग्रह किया. रिसैप्शनिस्ट ने मैनेजर से भी बात करवा दी. मैनेजर का जवाब वही था, जो रिसैप्शनिस्ट ने दिया था. यहां तक कि वह झल्लाता हुआ बोला, “यहां आप जैसी लड़कियां बगैर किसी ठौरठिकाने के हिंदुस्तान से अकसर आती हैं. कहिए तो आप के नाम कमरा बुक कर दूं.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...