राजस्थान इंटेलिजेंस को अमेरिका (यूएस) की जांच एजेंसी एफबीआई से सूचना मिली कि जयपुर (राजस्थान) से ठग गिरोह के लोग अमेरिकी नागरिकों को केस में फंसाने की धमकी दे कर औनलाइन वसूली कर रहे हैं.

एफबीआई की इस सूचना पर राजस्थान इंटेलिजेंस ने इस की गुप्तरूप से जांच की तो मामला सच लगा. जयपुर शहर के 4 काल सेंटर से रात में अमेरिका, कनाडा लगातार काल कर के ठगी का मामला सामने आया. इस पर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने जयपुर कमिश्नरेट पुलिस को इस की जानकारी दी.

जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 7 जून, 2023 की रात को 4 थाना क्षेत्रों भांकरोटा, करणी विहार, चित्रकूट थाना एवं रामनगरिया थाना क्षेत्रों में 4 फरजी काल सेंटरों पर दबिश दी और वहां काम कर रहे 40 युवकयुवतियों को गिरफ्तार कर लिया. चारों काल सेंटरों पर विभिन्न वेबसाइट से यूएस नागरिकों का डेटा ले कर उन्हें झूठे केसों में फंसाने की धमकी देते. फिर केसों से बचने के बदले रकम वसूलते. चारों काल सेंटर से गिरफ्तार 40 आरोपी राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, नागालैंड, उत्तर प्रदेश के निवासी थे.

जांच में पता चला कि मानसरोवर निवासी अंकित सैनी करणी विहार थाना के अमलताश अपार्टमेंट में काल सेंटर चला रहा था. यहां से 7 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर 7 लैपटाप, 8 मोबाइल फोन, 6 हेडफोन, 1 मोडेम और अन्य सामान जब्त किया.

निर्माण नगर का रहने वाला लेख सिंह राजपुरोहित कमला नेहरू नगर भांकरोटा में सेंटर चला रहा था. यहां 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. उन से 7 कंप्यूटर, 9 लैपटाप, 8 मोबाइल फोन, 14 हेडफोन, 1 मोडेम समेत अन्य सामान जब्त किया गया. परबतसर जिला नागौर निवासी मोहित सैनी चित्रकूट में काल सेंटर चला रहा था. यहां से 9 कर्मचारियों के साथ 7 लैपटाप, 8 मोबाइल फोन, एक मोडेम पुलिस ने बरामद किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...