parivarik kahani hindi : नरेश ने अपनी पहली पत्नी रश्मि को छोड़ कर अपने से आधी उम्र की श्यामली से शादी कर ली. उसे क्या पता था कि श्यामली ने उस से नहीं उस की जायदाद से शादी की है. आखिर उस जायदाद को पाने के लिए उस ने...

नवंबर का महीना. ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. रात के यही कोई 2 बज रहे थे. अचानक किसी के गिरने की तेज आवाज आई. आवाज के साथ ही दर्दभरी चीख उभरी. पड़ोस के अजीत सरकार बाथरूम में लघुशंका के लिए गए थे. घर के बाकी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. तुरंत बाथरूम से निकल कर उन्होंने अपने परिवार के शेष सदस्यों को जगाया. वे सब भी सकते में आ गए. खिड़की से झांक कर इधरउधर नजरें दौड़ाईं. कुछ नहीं दिखा. फिर छत पर आए. मुंडेर से नीचे सड़क पर देखा तो चौंक गए. वहां एक व्यक्ति गिरा पड़ा था. उस के चारों तरफ खून फैला हुआ था. उन्होंने अपने आसपास रहने वाले पड़ोसियों को फोन कर के जगाया और इस की जानकारी दी.

वे सब बदन पर स्वेटर डाल कर अजीत सरकार के साथ सड़क पर पड़े व्यक्ति के करीब आए. तब तक कालोनी का गार्ड भी आ गया था. किसी को पहचानते देर न लगी कि वह व्यक्ति नरेश था. तभी रात के गश्त पर निकली पुलिस की गाड़ी से एक पुलिसकर्मी की नजर वहां जुटे लोगों पर गई. उस ने गाड़ी उधर घुमा दी. पास आ कर गाड़ी रोकी. उस में से 2 पुलिसकर्मी निकल कर करीब आए. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि नरेश मर चुका है. पुलिस को देख कर बाकी लोग हटने की कोशिश करने लगे. एक पुलिसकर्मी ने लोगों से लाश के बारे में पूछताछ की. लोगों ने जो जाना था, उसे सचसच बताने में गुरेज नहीं किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...