कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि पत्नी सोनिया, प्रेमिका अमीषा की मोहब्बत के आड़े रही थी, इसलिए जरूर उन्होंने मिल कर उस की हत्या करवा दी होगी. सोनिया की लाश की जांच करने पर यह भी पाया गया कि उस के शरीर पर मारपीट के किसी तरह की खरोंच तक नहीं थी, बल्कि उस के गले में गहरा लाल निशान जरूर बन गया था. ऐसा लग रहा था, जैसे उस का गला किसी पतले तार या रस्सी से घोटा गया हो.

सोनिया को विकास और अमीषा के संबंधों के बारे में पता चल गया था. वह इस का विरोध कर रही थी. इसे ले कर दोनों में कई बार झगड़ा हो चुका था. विकास अमीषा के साथ रहना चाहता था. अमीषा भी उस पर पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी. इस पर दोनों ने सोनिया की हत्या करने की योजना बना ली थी.

अमीषा भी विकास के साथ राजस्थान के भिवाड़ी स्थित अरविंदा फार्मा कंपनी में काम करती है. पुलिस ने विकास के मोबाइल की काल डिटेल्स निकलवाई तो उस में हत्या से ठीक पहले अमीषा से उस की बातचीत मिल गई. इस आधार पर विकास से पूछताछ की जाने लगी. पुलिस की सख्ती के आगे विकास अधिक समय तक टिक नहीं पाया. उस ने स्वीकार कर लिया कि अमीषा की मदद से सोनिया की हत्या कर दी गई और उसे लूटपाट में बाइकर द्वारा हत्याकांड की कहानी बना कर पुलिस को वारदात की सूचना दी थी.

पूछताछ में विकास ने अमीषा से प्रेम संबंध को स्वीकरते हुए पत्नी की हत्या करने की कहानी बताई. उस ने बताया कि अमीषा के प्यार में बाधा बनी सोनिया को हटाने के लिए उस ने गूगल से तरकीब ढूंढी. इस काम में उसे 2 महीने लग गए. तरहतरह की हत्या की प्लानिंग करता रहा. यूट्यूब पर मर्डर और बचाव के कई वीडियो देखे. कभी जहर दे कर मारने के तो कभी हत्या को दूसरा रूप देने के उपाय गूगल पर खोजे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...