Murder Stories : मशहूर मौडल संविधा ढोलकिया की मर्डर मिस्ट्री पुलिस को लगातार उलझाती जा रही थी. लोगों में यही चर्चा हो रही थी कि यह हत्या संविधा के पति की आत्मा ने की है. इस बात को नकारते हुए पुलिस ने जब इस हत्या का खुलासा किया तो ऐसी चौंकाने वाली बात सामने आई कि...
कड़कती ठंड महानगर अहमदाबाद को अपने आगोश में समेटे बैठी थी. जनवरी महीने में चलने वाली ठंडी हवा ने उस ठंड में चुभन बढ़ा दी थी. सुबह के 9 बज रहे थे. अहमदाबाद की साबरमती नदी के उस पार पौश इलाके के थाना नवरंगपुरा के इंसपेक्टर केशवभाई गायकवाड अपने औफिस में बैठे रुटीन काम में लगे थे. तभी उन के फोन पर एक काल आई. फोन करने वाले ने कहा, ''सर, नवरंगपुरा की हेमंत सोसायटी के बंगला नंबर 301 में एक महिला की हत्या हुई है. वह महिला गुजराती फिल्मों की प्रसिद्ध नायिका, मौडल और फैशन डिजाइनर है. आप जल्दी वहां पहुंचिए.’’
''आप कौन बोल रहे हैं?’’ इंसपेक्टर गायकवाड़ ने पूछना चाहा. पर जवाब देने से पहले ही काल डिसकनेक्ट हो गई. इंसपेक्टर गायकवाड़ तुरंत घटनास्थल के लिए निकल पड़े. चूंकि घटनास्थल थाने से ज्यादा दूर नहीं था, इसलिए उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने में ज्यादा देर नहीं लगी. बंगला नंबर 301 के सामने पुलिस की एक जीप देख कर आसपास के लोग इकट्ठा हो चुके थे. सोसायटी के चेयरमैन रजतभाई जरीवाला भी सूचना पा कर पुलिस जीप के पास आ गए थे. इंसपेक्टर गायकवाड़ ने कहा, ''हमें इस बंगले में कुछ गड़बड़ होने की सूचना मिली है. कौन रहता है इस बंगले में?’’


 
 
 
            



 
                
                
                
                
                
                
                
                
                
               
 
                
                
               
