कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

निरीक्षण के बाद एसपी विनोद कुमार ने मौके की काररवाई पूरी करा कर शव पोस्टमार्टम हेतु मैनपुरी के जिला अस्पताल भिजवा दिया. उस के बाद उन्होंने बृजेश पाल मर्डर केस का खुलासा करने के लिए सीओ चंद्रकेश सिंह की अगुवाई में एक पुलिस टीम का गठन कर दिया. इस टीम में एसएचओ अमित सिंह, एसआई दिनेश कुमार, देवदत्त, कांस्टेबल दीपू पाल, विपिन यादव तथा महिला कांस्टेबल डिंपल रानी को सम्मिलित किया गया.

इस गठित पुलिस टीम ने सब से पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया फिर मृतक बृजेश पाल की पत्नी रेनू से पूछताछ की. उस ने बताया कि 26 जनवरी, 2023 को परिवार में शादी समारोह था. उसी में शामिल होने रात 8 बजे वह गए थे. उस के बाद वह घर वापस नहीं आए. आज सुबह 9 बजे ससुर बेचेलाल ने खेत में लाश पड़ी होने की खबर दी तब मैं उन के साथ खेत पर गई और लाश की पहचान पति के रूप में की. उन की गांव में न तो किसी से दुश्मनी थी और न ही किसी से लेनदेन का झंझट था. पता नहीं किस ने और क्यों पति की हत्या कर दी.

रेनू घूंघट के भीतर से जिस बेबाकी से जवाब दे रही थी, उस से पुलिस टीम को कुछ शक हुआ. उस की आंखों में न तो आंसू थे और न ही बेचैनी. इसी बीच महिला कांस्टेबल डिंपल रानी ने बहाने से उस का मोबाइल फोन ले लिया. हालांकि मोबाइल फोन देने में उस ने तमाम बहाने बनाए, लेकिन जब डिंपल ने उसे डपटा तो उस ने चोली से निकाल कर फोन थमा दिया.

रेनू पर जताया शक

रेनू से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने मृतक बृजेश पाल के भाई राजेश पाल से जानकारी हासिल की. राजेश ने बताया कि उस का भाई सीधासादा था, जबकि उस की पत्नी रेनू चंचल स्वभाव की थी. दोनों में पटती नहीं थी. अकसर इन में झगड़ा होता रहता था. इस की वजह चचेरे भाई मोहित पाल का उस के घर आनाजाना था. यानी देवरभाभी के बीच प्रेम प्रसंग था. उसी को ले कर दोनों में झगड़ा होता रहता था. उस ने मोहित और रेनू पर ही भाई की हत्या का शक जाहिर किया.

इधर पुलिस ने रेनू का मोबाइल फोन खंगाला तो 26 जनवरी की रात 8 बजे से 12 बजे के बीच रेनू ने कई बार एक नंबर पर काल की थी. पुलिस ने इस नंबर की जानकारी जुटाई तो पता चला वह नंबर रेनू के चचेरे देवर मोहित पाल का है. पुलिस को अब यकीन हो गया था कि बृजेश की हत्या में उस की पत्नी रेनू पाल व चचेरे भाई मोहित पाल का हाथ है.

शक के आधार पर पुलिस टीम ने मोहित व रेनू के घर दबिश दी तो वे दोनों अपनेअपने घर से फरार मिले. इस के बाद पुलिस टीम ने तेजी दिखाई और कई स्थानों पर दविश दी. सुबह 4 बजे पुलिस टीम को एक खबरिया के जरिए पता चला कि मोहित व रेनू इस समय फर्दपुर तिराहे पर मौजूद है. सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मोहित व रेनू को फर्दपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया. दोनो को थाना बिछुआ लाया गया.

देवरभाभी हुए गिरफ्ता

थाने में पुलिस टीम ने मोहित और रेनू से अलगअलग पूछताछ की. मोहित शुरू में तो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस टीम ने जब सख्त रुख अपनाया तो वह टूट गया और चचेरे भाई बृजेश की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया.

मोहित के टूटते ही रेनू भी टूट गई और उस ने भी प्रेमी संग पति की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया. मोहित की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली, जो उस ने नाले किनारे झाडिय़ों में छिपा दी थी.

पुलिस टीम ने बृजेश पाल की हत्याकांड का भेद खोलने और हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी तो एसपी विनोद कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में प्रैसवात्र्ता कर बृजेश मर्डर केस का खुलासा कर दिया.

चूंकि हत्यारोपियों ने जुर्म कुबूल कर लिया था और आलाकत्ल भी बरामद करा दिया था, अत: एसएचओ अमित सिंह ने मृतक के भाई राजेश पाल की तरफ से भादंवि की धारा 302/201 के तहत मोहित व रेनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और दोनों को विधिसम्मत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में एक ऐसी अविवेकी औरत की कहानी सामने आई, जिस ने प्रेमी को पाने के लिए अपने पति को मौत की नींद सुला दिया.

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के बिछुआ थानांतर्गत एक गांव है नगला पृथ्वी. हरेभरे बागबगीचों के बीच बसा यह गांव अंबेडकर योजना के तहत उन्नति के शिखर पर है. यहां बिजली, पानी, सडक़ जैसी सभी सुखसुविधाएं है. बेचेलाल पाल इसी गांव का रहने वाला था. उस के परिवार में पत्नी रन्नो के अलावा 2 बेटे राजेश व बृजेश थे. बेचेलाल किसान था. कृषि उपज से ही परिवार का गुजरबसर होता था.

बड़े बेटे राजेश का विवाह हो चुका था. राजेश से छोटा बृजेश था. उस का विवाह रेनू के साथ हुआ था. बृजेश साधारण रंगरूप का सीधासादा युवक था. जबकि उस की पत्नी रेनू आकर्षक रूपरंग वाली थी. वह तेजतर्रार और चंचल स्वभाव की थी. उस का चालचलन जेठानी तारा को तनिक भी नहीं सुहाता था.

रेनू को ससुराल आए अभी एक साल भी नहीं बीता था कि उस का अपनी जेठानी से झगड़ा होने लगा था. राजेश और बृजेश उस समय एक साथ ही रहते थे. लेकिन जब दोनों की पत्नियों के बीच जराजरा सी बात को ले कर लड़ाईझगड़ा होने लगा तो 2 साल बाद दोनों भाई अलग हो गए. जमीनमकान का बंटवारा हो गया. बेचेलाल अपने छोटे बेटे के बजाय बड़े बेटे राजेश के साथ रहने लगा. उस की पत्नी की मौत हो चुकी थी.

रेनू अलग मकान में स्वच्छंद हो कर रहने लगी. दिन, महीने और साल गुजरते रहे. रेनू अब तक 2 बच्चों की मां बन चुकी थी. इस के बावजूद उस के रूपयौवन में कोई कमी नहीं आई थी. खूब खातीपीती थी और स्वच्छंद विचरण करती थी. उस की देह गदरा आई थी. चोली के भीतर उरोज हमेशा कसमसाते रहते.

जबकि बृजेश को घरगृहस्थी और बच्चों से फुरसत ही नहीं मिलती थी. वह दिनरात खेतीकिसानी में लगा रहता. शाम को घर आता तो इतना थका रहता कि खाना खा कर चारपाई पर पड़ता तो तुरंत ही नींद के आगोश में समा जाता. रेनू बगल में पड़ी सारी रात छटपटाती रह जाती. उस की देह सुलगती रहती.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...