Crime News Hindi : इंट्रो : सोनू जिस तरह अंतरंग क्षण के वीडियो से अपनी प्रेमिका मधु को ब्लैकमेल कर रहा था, उस से वह बहुत परेशान हो गई थी. बेवफा प्रेमी से उस ने जिस तरीके से बदला लिया, ऐसा शायद किसी ने सोचा तक नही होगा. अनैतिक यौन संबंध बनाने की मनमरजी करने वाले प्रेमियों के लिए यह एक सबक
‘‘ देरी के लिए क्षमा चाहता हूं सर... कोरोना कर्फ्यू की चेकिंग पर बस पांच मिनट में निकलता हूं .... दोनों कास्टेबल लंच खत्म करने ही वाले हैं.... लेडी कांस्टेबल कोरोना सेफ्टी किट पहनने गई है...‘‘टीआई ने एसडीपीओ को बताया.
‘‘...ठीक है, जल्दी करो.... और हां, सुनो...’ एसडीपीओ साहब ने जबलपुर के थाना खितौली के टीआई से कहा.
‘‘ जी सर...’’ उसी समय टीआई के फोन पर कोई दूसरी काल आ रही थी.उन्होंने अपने अधिकारी से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘सर! प्लीज, एक मिनट होल्ड करें, एक अनजान काल आ रही है... लगता है कोई मुसीबत में है. उस की बारबार काल आ रही है ?’’ कहते हुए टीआई जगोतिन मसराम ने उन का फोन होल्ड कर दिया. वह दूसरी काल रिसीव करते हुए बोले, ‘‘हैलो, कौन बोल रहे हैं? बताएं क्या समस्या है?’’
‘‘ सर...सर! जंगल में लाश पड़ी है...जल्दी आ जाइए.’’ काल करने वाले ने बताया.
‘‘ कहां...? किस जंगल में ? ’’ टीआई ने उस से पूछा.
‘‘ ह...ह....हरग? जंगल में सर! ’’ हड़बड़ाहट से भरी आवाज में उस ने बताया. ‘‘ घबराओ नहीं, आराम से
पूरी बात बताओ... पहले 2 सकेंड के लिए होल्ड करो, लाइन पर ही रहना, फोन मत काटना.’’ यह कहते हुए टीआई ने पहले से होल्ड अपने अधिकारी की काल औन कर उन्हें बताया, ‘‘ सर, अभीअभी हरगढ़ जंगल में एक लाश होने की सूचना मिली है. वहां जाना पड़ेगा’’