Hindi Story : अफगानिस्तान में तालिबान के दोबारा आ जाने के बाद वे यौनकर्मियां भी भयभीत हैं, जो छिपे तौर पर देह व्यापार में लिप्त रहती थीं. इस बारे में एक यौनकर्मी जैनब ने अपनी जो पीड़ा सुनाई वह...

जैनब जब 2 साल पहले अपने ग्राहक से मिली थी, तब वह नशे में थी. उस ने उस के साथ सैक्स करना शुरू किया. सैक्स क्या था, उसे बलात्कार कहना ही ज्यादा सही होगा, क्योंकि उस पीड़ा से वह कराह भी नहीं पा रही थी. कुछ समय में वह मरणासन्न जैसी हो गई थी. उस ने पहले कभी शराब को छुआ तक नहीं था, लेकिन कहा गया था कि वह बेहोश हो जाएगी. यह करने के लिए उसे भयभीत किया गया था और उस ने ऐसा करने के लिए अनिच्छा से सहमत हुई थी. तब उस की उम्र महज 18 वर्ष थी. वह आदमी चला गया था. जब वह जागी तब उस का शरीर दर्द से कराह रहा था. उस के मन में क्षोभ भर चुका था. यह बताते हुए वह कहती है कि उस के बाद सैक्स जारी रखने के अलावा उस के पास कोई विकल्प नहीं था.

अफगानिस्तान में सैक्स वर्क पूरी तरह से गैरकानूनी रहा है, लेकिन जैसेजैसे युद्ध के बाद अराजकता का माहौल बना और लाखों की संख्या में लोग व्यापक गरीबी की चपेट में आ गए. तब बहुत सारी औरतें और पुरुषों ने देह व्यापार को अपनी आजीविका का जरिया बना लिया. सैक्स वर्क गैरकानूनी होने के बावजूद अफगानिस्तान में दंड संहिता के तहत किसी सजा का उल्लेख नहीं है, लेकिन पकड़े जाने पर जेल की सजा का जोखिम बना रहता है. इस संबंध में बताते हैं कि अफगानिस्तान में गरीबी और अशिक्षा वेश्यावृत्ति के मुख्य कारण रहे हैं. खास कर गरीब युवा महिलाओं में यौनाचार के ज्ञान के समझ की कमी होती है. वे मर्दों के झांसे में आ जाती हैं. कभी डर से तो कभी बेहतर जिंदगी के लालच में इस पेशे को धोखे से अपना लेती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...