Bihar Story : कभीकभी होता यह है कि पुलिस जांच किसी केस की कर रही होती है लेकिन खुलासा किसी दूसरे बडे़ केस का हो जाता है. पटना पुलिस ने भी सन्नी अपहरण केस में एक जगह दबिश दी थी तो वहां सन्नी और अपहर्त्ता तो नहीं मिले, लेकिन एक ऐसे हाईप्रोफाइल सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ कि...

स्व तंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ सकुशल मनाने के बाद राजधानी पटना के एसपी (सिटी सेंट्रल) अंबरीश राहुल ने थोड़ी राहत की सांस ली और आराम कर रहे थे. तभी दोपहर करीब साढ़े 3 बजे गर्दनीबाग थानाप्रभारी रमेश कुमार का उन के पास फोन आया. अंबरीश राहुल ने जैसे ही काल रिसीव की तो थानाप्रभारी बोले, ‘‘जय हिंद, सर.’’

‘‘जय हिंद.’’ एसपी अंबरीश राहुल ने उत्तर दिया.

‘‘सर, मुखबिर के जरिए चौंका देने वाली एक सूचना मिली है. अलकापुरी के एक फ्लैट में देह का धंधा चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस रैकेट के सरगना टाइगर और रोहित ने अलकापुरी के सन्नी का अपहरण भी कर लिया है.’’

‘‘क्या?’’ सुन कर एसपी राहुल चौंक पड़े, ‘‘सन्नी नाम के युवक का अपहरण कर लिया गया है. सूचना पक्की है न?’’

‘‘जी सर. उस मुखबिर के द्वारा दी गई सूचनाएं कभी गलत नहीं होती हैं, सर.’’

‘‘सूचना सही है तो फोर्स ले कर मौके पर दबिश दो.’’ एसपी (सिटी) राहुल ने थानाप्रभारी को आदेश दिया, ‘‘किसी भी हाल में अपहृत युवक बदमाशों के चंगुल से सुरक्षित बचना चाहिए और बदमाश सलाखों के पीछे.’’

‘‘ऐसा ही होगा सर. जय हिंद.’’ थानाप्रभारी ने कहा.

‘‘जय हिंद.’’

इस के बाद थानाप्रभारी रमेश कुमार ने आननफानन में टीम तैयार की और मुखबिर द्वारा बताई गई जगह अलकापुरी के सत्या अपार्टमेंट के फ्लैट में दबिश दी, जहां बदमाशों द्वारा सन्नी का अपहरण कर के रखे जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने फ्लैट को चारों ओर से घेर लिया. फिर थानाप्रभारी सावधानी से 2 सिपाहियों को साथ ले कर धीरेधीरे फ्लैट के अंदर दाखिल हुए. उन्हें इस बात की आशंका थी कि बदमाशों के पास खतरनाक हथियार हो सकते हैं, इसलिए दबिश देते समय सावधानी बरतनी जरूरी थी. फ्लैट के अंदर दाखिल होते ही अंदर का नजारा देख कर थानाप्रभारी और दोनों सिपाहियों के पांव दरवाजे पर ही थम गए. कमरे के अंदर 3 लड़के 3 लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में लिपटे हुए थे, जबकि एक और लड़की दूसरी ओर बैठी उन की निगरानी कर रही थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...