Best Hindi Story : आप ने तरहतरह की बारिशों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि निकट भविष्य में सोनेचांदी की भी बारिश होने वाली है. जी हां, यह कोई कोरी गप्प नहीं है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने एक शोध में पाया है कि पृथ्वी के निकट एक उल्कापिंड आ रहा है, जो अरबोंखरबों से भी अधिक कीमती है, क्योंकि वह सोनेचांदी से भरा हुआ है. नासा का कहना है कि यह उल्कापिंड फिलहाल घूमता हुआ पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. उस के पृथ्वी तक पहुंचने में सालों का समय लग सकता है. इस बीच उस के किसी दूसरे पिंड से टकराने पर उस के लाखों टुकड़े बन सकते हैं. इस तरह वह जमीन पर सोनेचांदी की बरसात की तरह गिरेगा.
नासा ने उसे गोल्डमाइन एस्ट्रायड का नाम दिया है, जिस में सोने की खदान होने की उम्मीद है. साथ ही कहा जा रहा है कि वह न सिर्फ सोना, बल्कि यह उल्कापिंड कई अन्य कीमती धातुओं से भरा पड़ा है. इस के एक छोटे से टुकड़े की भी कीमत अरबोंखरबों डालर से अधिक बताई जा रही है. नासा के अनुसार हमारे सोलर सिस्टम में इस उल्कापिंड का आकार 124 मील चौड़ाई लिए हुए है. वैज्ञानिकों के अनुसार उल्कापिंड में कई कीमती धातुओं की कीमत करीब 10 हजार क्वाड्रिलियन डालर आंकी गई है. यह सूरज के चारों तरफ घूम रहा है और मार्स एवं जुपिटर के बीच में मौजूद है. नासा उस उल्कापिंड के निकट जाने की कोशिश में है.
उस का निर्धारित लक्ष्य सन 2026 तक का है, इस के पास जाने की कोशिश की जाएगी. उस के अध्ययन के बाद ही उस के पृथ्वी तक पहुंचने का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस काम में कैलिफोर्निया के वैज्ञानिक भी जुटे हुए हैं. वे उस का तापमान मापने में लगे हैं. माना जा रहा है कि सोलर सिस्टम के निर्माण के समय हुई टक्कर में ये ग्रह से टूट कर अलग हुआ था. इस के बाद से यह अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहा है. श्च प्लेट में कटे कोबरा ने डसा क ब और कहां मौत आ जाए कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ साउथ चीन में एक रेस्टोरेंट के शेफ पेंग फैन के साथ हुआ. उस ने कोबरा को काट कर उस का सूप बनाने की तैयारी की. 20 मिनट बाद कटे हुए कोबरा के कटे डसने से उस की मौत हो गई.