Extramarital Affair : लखनऊ के रिकवरी एजेंट कुणाल शुक्ला (27 वर्ष) और प्रौपर्टी डीलर विवेक सिंह के बीच का रिश्ता भरोसे पर टिका हुआ था. अचानक एक प्रेमप्रसंग के आने से रिश्ते में खटास आ गई. विवेक का उस पर से भरोसा टूट गया... कारण, उस की पत्नी का अफेयर था. उस के बाद दिल दहला देने वाली जो वारदात हुई, उस से पतिपत्नी, गहरी दोस्ती और मालिककर्मचारी के रिश्ते तक में अविश्वास का ऐसा जहर घुल गया कि...
शाम का अंधेरा गहराने लगा था. दादूपुर-डेस्टियन सिटी कालोनी निवासी विवेक सिंह अपनी स्वास्तिक असोसिएट कंपनी के औफिस में अकेला बैठा था. वह गहरी चिंता में डूबा था. इसी बीच उस का एक कर्मचारी वसीम अली खान उस के पास आ कर बोला, ''भाई साहब, कहें तो कुछ खानेपीने के लिए मंगवा दूं?’’
विवेक उस के कहने का मतलब समझ गया था, लेकिन चुपचाप रहा. उस की मासूमियत भरी सूरत को निहारने लगा. विवेक को शांत देख कर वसीम वहां से जाने को मुड़ा.
''वसीम! तुम मेरा एक काम करोगे?’’ अचानक विवेक की आवाज सुन कर वसीम उस की ओर तुरंत पलटता हुआ बोला, ''हांहां, बोलो न! कौन सा ब्रांड लाना है?’’
''अरे भाई वसीम, मैं किसी शराब के बोतल की बात नहीं कर रहा. मैं कुछ औैर कहना चाहता हूं. पहले यहां बैठ.’’ विवेक प्यार से बोला.
''बोलो न भाई, मैं ने कभी किसी काम के लिए आप को मना किया है?’’ वसीम बोला.
''अगर तूने मेरा काम कर दिया तो बदले में तुम्हें एक 100 गज का फ्लैट गिफ्ट कर दूंगा.’’ विवेक बोला.
''ऐंऽऽ ऐसा कौन का काम है भाई, जो मुझे आप इतना बड़ा गिफ्ट दोगे?’’ वसीम ने जानने की जिज्ञासा दिखाई.