कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उस से पूछताछ की. शुरू में ग्रीष्मा पुलिस को गुमराह करती रही. तब मामले को अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस ने ग्रीष्मा से पूछा, ‘‘तुम ने अपने बौयफ्रैंड का कत्ल क्यों किया?’’

तब ग्रीष्मा ने जवाब दिया, ‘‘मैं ने शैरोन का कत्ल नहीं किया. हम दोनों एकदूसरे को बहुत प्यार करते थे. हम लोगों ने मंदिर और चर्च में शादी भी कर ली थी.’’

पुलिस इस संबंध में ग्रीष्मा से लगातार 8 घंटे तक पूछताछ करती रही. पुलिस के सामने बैठी ग्रीष्मा से पुलिस ने कई बार यही प्रश्न पूछा और हर बार वह ‘न’ में ही जबाव देती रही.

जब ग्रीष्मा के सामने शैरोन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य सबूत रखे गए, तब वह पूरी तरह टूट गई. उस के चेहरे का रंग उड़ गया, माथे पर पसीना आ गया. कई दिनों के हाई ड्रामे और साजिश के बाद केरल पुलिस ने ग्रीष्मा को सच बताने पर मजबूर कर दिया.

आखिर 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उस ने अपने प्रेमी शैरोन की मौत का सच उगल दिया. पुलिस मृतक शैरोन के उन कपड़ों, जो उस ने 14 अक्तूबर को प्रेमिका ग्रीष्मा के घर जाने पर पहने थे, को फोरैंसिक जांच के लिए भेज दिए.

ज्योतिषी ने बताया था ग्रीष्मा की कुंडली में दोष

उस ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उस ने स्वीकार किया कि उस ने आर्मी आफीसर के साथ सुखी वैवाहिक जीवन जीने के लिए शैरोन को मारने की साजिश रची थी. उस का रिश्ता एक आर्मी अफसर के साथ तय हो गया था.

अपने प्रेमी शैरोन से छुटकारा पाने के लिए उसे धीमा जहर पिला कर उस की हत्या की थी. उस ने एक आयुर्वेदिक जूस में कीटनाशक मिला कर शैरोन को पीने के लिए दिया, जिस से उस की मौत हो गई. ग्रीष्मा का अपने प्रेमी शैरोन से पीछा छुड़ाने के पीछे भी एक खौफनाक और दहलाने वाली कहानी है.

ग्रीष्मा के घर वाले अपनी इकलौती बेटी और शैरोन के बीच चल रहे प्यार के बारे में जान गए थे. ग्रीष्मा के घर वाले यह सब जानते हुए भी उस के लिए रिश्ता तलाश रहे थे. ग्रीष्मा के मातापिता एक ज्योतिषी के संपर्क में भी थे. वे ग्रीष्मा के लिए लड़का देखने के साथसाथ ग्रीष्मा की जन्मकुंडली भी दिखा रहे थे. इसी बीच ग्रीष्मा के घर वालों ने ग्रीष्मा की शादी एक आर्मी आफीसर से तय कर दी थी. ज्योतिषी ने ग्रीष्मा की कुंडली देख कर जो बात बताई, उसे सुन कर उन के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.

ज्योतिषी ने बताया कि ग्रीष्मा की कुंडली में दोष है. उस की पहली शादी जिस से भी होगी, उस के पति की मौत हो जाएगी. जबकि दूसरी शादी सफल रहेगी. दूसरे पति को कुछ नहीं होगा. बस यही बात ग्रीष्मा और उस के मन में बैठ गई.

ग्रीष्मा चाहती थी शैरोन से ब्रेकअप

ग्रीष्मा ने यह बात शैरोन को बताई. उस ने बताया कि ज्योतिषी ने बताया है कि उस के पहले पति की मौत हो जाएगी. इसलिए उस ने शैरोन से रिलेशनशिप खत्म करने को कहा. पहले तो ग्रीष्मा ने कई बहाने किए, लेकिन शैरोन नहीं माना.

शैरोन ग्रीष्मा को किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं था. वह उसे अपनी जान से भी ज्यादा चाहता था. उस ने कहा कि वह मरते दम तक उसे नहीं छोड़ेगा. उस ने ज्योतिषी की भविष्यवाणी को झूठा बताया.

ग्रीष्मा की कोशिशें नाकाम हो रही थीं, लिहाजा उस ने शैरोन से पीछा छुड़ाने के लिए एक ऐसी साजिश रची जिस की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.

ग्रीष्मा अपनी शादीशुदा जिंदगी की हिफाजत हर हाल में चाहती थी. वह नहीं चाहती थी कि जिस से भी उस की शादी हो, उस की मौत हो जाए. जिस के चलते उस की गृहस्थी उजड़ जाए.

कहने को ग्रीष्मा का अपने बौयफ्रैंड शैरोन से भी रिश्ता काफी अच्छा था. शैरोन उसे बहुत चाहता था और शायद ग्रीष्मा भी.

अब सवाल यह था कि पहली शादी हो और वह पति मर जाए, तभी दूसरी शादी सफल हो सकेगी. शादी के लिए मोहरे की जरूरत थी. तब षडयंत्र के तहत शैरोन को मोहरा बनाया गया. उसे शैरोन से अच्छा मोहरा मिलना मुश्किल था. ग्रीष्मा ने शैरोन को तब तक अपने प्रेमजाल में पूरी तरह फांस लिया था.

ग्रीष्मा ने अपनी योजना को कार्यरूप देने के लिए तब ज्योतिषी की बात मान कर किसी को बताए बिना शैरोन से एक मंदिर में शादी भी कर ली और मांग में सिंदूर भी भरवाया तथा मंगलसूत्र जिसे केरल में ‘ताली’ कहते हैं, पहना. इस के साथ ही वेट्टुकोड चर्च में शादी भी की. ज्योतिषी के कहे अनुसार अब उस का काम पूरा हो चुका था. वह उस का विधिवत पति बन चुका था.

अब उसे पहले पति शैरोन से अलग हो कर दूसरी शादी आर्मी अफसर से करनी थी, जिस के लिए ग्रीष्मा के घरवालों ने आर्मी अफसर से उस का रिश्ता पहले ही तय कर दिया था और शादी फरवरी, 2023 में होनी थी. उसे यकीन था कि अब उस की आर्मी अफसर से जो शादी होगी, उस पर कोई आंच नहीं आएगी.

2 महीने में 10 बार दिया जहर

शैरोन इन सब बातों से पूरी तरह अनजान था. वह ग्रीष्मा को हद से ज्यादा चाहता था. उसे दूरदूर तक इस बात की जरा सी भी भनक नहीं लगी थी कि ग्रीष्मा उस के खिलाफ कोई साजिश रच रही है. जबकि ग्रीष्मा तो शेरोन को अपनी जिंदगी से दूध की मक्खी की तरह निकाल फेंकना चाहती थी.

यही कारण था कि ग्रीष्मा अब शैरोन से बे्रकअप करना चाहती थी. उस ने अपनी ओर से इस रिश्ते से पीछे हटने की हर तरह से कोशिश की, लेकिन शैरोन उसे छोड़ने को किसी भी कीमत पर तैयार नहीं हुआ.

कहने को ग्रीष्मा आर्मी अफसर से अपनी सगाई तय हो जाने के बाद शैरोन से अलग होना चाह रही थी, फिर भी दोनों की अकसर मुलाकात होती रहती थी.

शैरोन के मोबाइल में ग्रीष्मा के कुछ पर्सनल फोटो व वीडियो थे. शैरोन के घर वालों ने बताया कि ग्रीष्मा ने फोटो व वीडियो के लिए शैरोन को फोन भी किया था. शैरोन रिश्ता तोड़ने व वीडियो तथा फोटो को हटाने को तैयार नहीं था. कई वीडियो ऐसे थे, जिन में दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे थे.

ग्रीष्मा को डर था कि यदि प्रेमी शैरोन ने ये वीडियो उस के पति को दिखा दिए तो गड़बड़ हो जाएगी. उस की गृहस्थी बरबाद हो जाएगी. तब ग्रीष्मा ने घर वालों से मिल कर एक खौफनाक निर्णय लिया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...