Lucknow Crime Story: नारायण शरण और प्रियंका उर्फ चंदा ने समाज के विरुद्ध जा कर प्रेम विवाह किया था. नारायण ने मेहनत और लगन से न केवल अपने विवाह को सफल बनाया बल्कि पैसा कमा कर परिवार भी बसा लिया. लेकिन पति के इस प्रेम को भूल कर प्रियंका एक ऐसी दुनिया में रम गई जो उस के लिए नहीं थी. छोटे भाई नारायण शरण ने फोन कर के बुलाया तो हरिशंकर सहाय आधी रात को ही जानकीपुरम स्थित उस के घर जा पहुंचा. लेकिन वहां की स्थिति देख कर उस के होश उड़ गए. नारायण की पत्नी प्रियंका खून से लथपथ फर्श पर बेहोश पड़ी थी, जबकि नारायण घर से गायब था.

हरिशंकर ने घायल प्रियंका को पड़ोसियों की मदद से गाड़ी में डाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उस की नब्ज देख कर उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने प्रियंका की मौत की सूचना पुलिस को दे दी, क्योंकि मृतका की हालत देख कर ही पता चल रहा था कि उस की हत्या हुई है. अस्पताल से सूचना मिलने पर थाना जानकीपुरम के थानाप्रभारी आर.बी. सिंह अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए और प्रियंका की लाश को कब्जे में ले लिया. लाश की फोटो आदि करा कर उन्होंने उसे पोस्टमार्टम के लिए मैडिकल कालेज भिजवा दिया. इस के बाद थानाप्रभारी आर.बी. सिंह पुलिस टीम के साथ नारायण के घर पहुंचे.

घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मृतका के जेठ हरिशंकर से पूछताछ की तो उस ने बताया कि आधी रात को नारायण ने फोन कर के सिर्फ इतना कहा था कि प्रियंका की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है, उसे तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ेगा. नारायण की बात सुन कर वह उसी समय उस के घर पहुंच गया. वहां उस के तीनों बच्चे मां की हालत देख कर बुरी तरह रो रहे थे, जबकि नारायण का कुछ अतापता नहीं था. उस ने पड़ोसियों की मदद से प्रियंका को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...