Stories in Hindi Love : 20 साल की सायरा परवीन के साथ कुछ बदमाश पार्क में जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे थे. उसे बचाने के चक्कर में उधर से गुजर रहे राहुल को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. इस केस में सायरा चश्मदीद गवाह बनी. इस घटना के 5 महीने बाद ऐसी क्या वजह रही कि मृतक राहुल के चाचा किशन कुमार को सुपारी दे कर सायरा परवीन की ही हत्या करानी पड़ी?

शराब का वो आखिरी पैग भी लंगड़े ने गले से नीचे उतार लिया था, लेकिन उस को अभी नशा नहीं हुआ था. उस ने खाली हो गई बोतल को घूरा, फिर सामने बैठे सलमान और अरबाज से बोला, ''मजा नहीं आया यारो, मेरा तो गला भी तर नहीं हुआ है अभी.’’

''रात के 8 बज गए हैं रहमत मियां, अब टेक भी बंद हो गए हैं. जितनी पी है, उसी से सब्र करो आज.’’ सलमान ने कहा.

''हां, कल 2 बोतल खरीदेंगे, एक तुम अकेले डकार लेना.’’ अरबाज ने अपना डिस्पोजल गिलास रेत पर फेंकते हुए कहा.

''लेकिन कुछ हुआ ही नहीं है अरबाज, तुम्हें मालूम है मैं अधूरा मजा नहीं करता हूं.’’ रहमत उर्फ लंगड़ा ने मुंह बना कर कहा.

''मजे के लिए दूसरा इंतजाम कर लो रहमत मियां,’’ अरबाज ने होंठों पर कुटिल मुसकान लाते हुए कहा, ''तुम्हारे पास तो जुगाड़ है.’’

''जुगाड़ कैसा जुगाड़?’’

''अरे, वो है न तुम्हारी फ्रेंड सायरा, उसे बुला लो.’’ अरबाज ने दाईं आंख दबा कर मुसकराते हुए कहा.

''हीऽऽहीऽऽहीऽऽ’’ रहमत उर्फ लंगड़ा दांत निकाल कर हंसा, ''वो सायरा... माल तो बढिय़ा है, लेकिन वह कंधे पर हाथ नहीं रखने देगी अरबाज.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...