Real Crime Stories in Hindi : 30 वर्षीय रवीना की मेहनत रंग ला रही थी. उस की रील्स को लोग पसंद कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर उस का पति प्रवीण कुमार यादव उन रील्स को अश्लील बता कर समझता था कि पत्नी की वजह से परिवार की बदनामी हो रही है. दूसरे उसे यह भी शक था कि जिस सुरेश राघव नाम के युवक के साथ वह रील बना रही है, उस से उस का चक्कर चल रहा है. पतिपत्नी के बीच इसी बात को ले कर होने वाली यह किचकिच एक दिन इस मुकाम पर पहुंच गई कि...

पति प्रवीण कुमार यादव के रोजरोज के तानों और पिटाई से रवीना तंग आ चुकी थी. प्रवीण कुमार की एक ही जिद थी कि वह रील बनानी बंद कर के अपने बेटे की तरफ ध्यान दे, लेकिन रवीना ने बड़ी मेहनत से अपने फालोअर्स बढ़ाए थे, जिन की वजह से उसे यूट्यूब से अच्छी आमदनी हो रही थी. वह अपनी आमदनी को बंद नहीं करना चाहती थी. उस की समझ में नहीं आ रहा था कि वह ऐसे में क्या करे. ऐसे में वह अपने प्रेमी सुरेश राघव से मिली. रवीना की आंखों में आंसू भरे थे. सुरेश राघव ने उस के आंसू अपनी हथेलियों से पोंछते हुए कहा, ''आज फिर पति से झगड़ा हुआ?’’

''तुम्हें क्या बताऊं! उस ने मेरा जीना हराम कर रखा है. जिंदगी नरक बन गई है.’’ रवीना सिसकती हुई बोली.

''ऐसे कब तक चलेगा?’’ सुरेश राघव बोला.

''तुम्हीं कोई उपाय बताओ...कोई रास्ता निकालो.’’ सुरेश की सहानुभूति से सहज होती हुई रवीना बोली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...