Social Crime : 17 वर्षीय सना यूसुफ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थी. उस के 5 लाख से ज्यादा फालोअर्स थे. इन्हीं चाहने वालों में एक व्यक्ति ऐसा था, जो हाथ धो कर उस के पीछे पड़ा हुआ था. एक दिन वह 22 वर्षीय व्यक्ति सना के घर गया और उस ने गोली मार कर सना की हत्या कर दी. कौन था वह शख्स और क्यों की उस ने सना की हत्या?
लड़की होना और उस पर खूबसूरत होना तो पूरी दुनिया में किसी भी लड़की के लिए सब से बड़ा गुनाह है. पाकिस्तान जैसे मुल्क में यह और भी बड़ा हो जाता है, जहां इस्लाम के दस्तूरों के साथ औरत को पांव की जूती और भोगविलास की वस्तु समझना पुरुष समाज की न सिर्फ फितरत है, बल्कि वह औरत पर अपने अधिकार को मर्दानगी मानता हो. पाकिस्तानी समाज में एक जवान खूबसूरत लड़की, जो शोहरत की बुलंदियों पर हो, उसे पाने का ख्वाब तो हर कोई देखता है. लेकिन ऐसी खूबसूरत लड़की को पाने की हसरत जुनून बन जाए तो इंसान कोई भी गुनाह कर सकता है. भले ही उस के लिए उसे अपनी उसी हसरत की हस्ती को ही क्यों न मिटाना पड़े.
पाकिस्तान में एक हसीन लड़की के इश्क में जुनून की हद पार कर चुके एक सिरफिरे आशिक की ऐसी ही घटना ने पाकिस्तान ही नहीं, पूरी दुनिया में हंगामा खड़ा कर दिया है. घटना सोमवार, 2 जून 2025 की शाम की है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पौश इलाके जी-13 सेक्टर में 17 साल की चर्चित टिकटौकर और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर सना यूसुफ की उस के ही घर में गोली मार कर हत्या कर दी गई. हमलावर कोई बाहर से नहीं आया, बल्कि 'घर का ही मेहमानÓ था, जिस ने सना को उस के ही घर में उसे नजदीक से 2 गोलियां मारीं और भाग निकला.