Gujarat News : गुजरात की युवा यूट्यूबर कीर्ति पटेल ने अपनी मेहनत से सोशल मीडिया पर अलग पहचान बनाई थी. उस के 13 लाख से अधिक फालोअर्स हो गए थे. इसी दौरान उस के खिलाफ थाने में किडनैपिंग, धमकी देने, ब्लैकमेलिंग आदि के कई केस दर्ज हुए. एक उभरती यूट्यूबर आखिर कैसे बनी ब्लैकमेलर? जानने के लिए पढ़ें यह खास कहानी...
पढ़ाई पूरी होने के बाद कीर्ति पटेल ने फैशन डिजाइनर का कोर्स किया और फिर कुछ सालों तक फैशन डिजाइनिंग का काम भी किया. उस के बाद वह कौमेडी वीडियो बना कर यूट्यूब और टिकटौक पर डालने लगी. इस में उसे काफी लोकप्रियता मिली. धीरेधीरे उस की लोकप्रियता बढ़ती ही गई. टिकटौक पर वायरल होने के बाद कीर्ति सोशल मीडिया में इंफ्लुएंसर बन गई.
इस समय उस के फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित सोशल मीडिया पर कुल मिला कर करीब 13 लाख फालोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह सफलता मिलने के बाद कीर्ति खुद को सेलिब्रिटी समझने लगी थी. कीर्ति पटेल मूलरूप से गुजरात के जिला सुरेंद्रनगर के वाघेला गांव की रहने वाली थी, लेकिन फिलहाल वह सूरत के परवत पाटिया इलाके के कुशल दर्शन वाटिका अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहती थी. उस के परिवार में मम्मीपापा के अलावा एक भाई और 4 बहनें हैं. वह सब से छोटी है. पिता पहले हीरा के व्यवसाय से जुड़े थे, लेकिन अभी कुछ नहीं करते हैं.
सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनातेबनाते कीर्ति कुछ ही समय में विवादों से घिरती चली गई. दूसरी ओर ट्रोलर्स उसे ट्रोल करने का मौका बिलकुल नहीं छोड़ते थे. उस ने हाथी और घोड़े को ले कर वीडियो बनाए थे, जिसे ले कर काफी विवाद पैदा हुआ था. इस के बाद अहमदाबाद में मारपीट को ले कर उस के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई. फिर तो गुजरात के अलगअलग शहरों में उस के खिलाफ शिकायतें दर्ज हुईं और वह लगातार विवादों में रहने लगी. विवादों में रहने के लिए या फिर यह कह लीजिए कि फेमस होने के लिए कीर्ति लाइव हो कर जानेमाने लोगों पर तरहतरह के झूठे आरोप लगा कर सनसनी फैलाने लगी और उन पर अभद्र टिप्पणियां करने लगी.