कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अजमेर के जयपुर रोड पर स्थित मुख्य रोडवेज बस स्टेंड से प्रसिद्ध मेंंयो कालेज की तरफ जाने वाली प्रमुख सड़क पर मंगलवार होने के बावजूद भी ज्यादा भीड़ नहीं थी. वैसे इस रास्ते पर हर मंगलवार की शाम को भारी भीड़ होती है, क्योंकि यह रास्ता नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर की तरफ भी जाता है. इस के अलावा यही रास्ता नगर के सब से खूबसूरत पर्यटन स्थल आनासागर लेक पर बनी चौपाटी तक भी जाता है, जहां पर रोजाना हजारों लोग घूमने आते हैं.

16 मई, 2023 की शाम करीब 4 बजे इसी सड़क पर एक घबराई हुई खूबसूरत युवती तेजी से स्कूटी दौड़ाती हुई चली जा रही थी. उस युवती का एक परिचित युवक पीछा कर रहा था. इसलिए वह बारबार पीछा कर रहे उस युवक को साइड मिरर में देख रही थी.

उस की घबराहट और बढ़ती जा रही थी, क्योंकि पीछा कर रहे युवक के इरादे उसे ठीक नहीं लग रहे थे. इसी दौरान उस ने साइड मिरर में एक कार देखी. कार उस ने पहचान ली, क्योंकि वह उस के एक परिचित की थी. कार को देख कर उस की घबराहट खत्म हो गई और वह मुस्कराने लगी.

सीआरपीएफ ग्राउंड से आगे जैसे ही वह ओवर ब्रिज को पार कर मेंयो कालेज की तरफ घूमी तो उस की नजर मदार पुलिस चौकी पर पड़ी तो कुछ सोच कर उस ने मदार पुलिस चौकी के सामने फुटपाथ पर अपनी स्कूटी रोक दी और पीछे आ रही कार के पास पहुचने का इंतजार करने लगी.

उसे उम्मीद थी कि पुलिस चौकी होने के कारण वह युवक उसे परेशान करने की हिम्मत नहीं करेगा पर उस युवक पर तो जैसे जुनून सवार था. उस युवक ने पुलिस चौकी के पास आ कर अपना स्कूटर रोक दिया. स्कूटर को चालू हालत में छोड़ कर वह उस युवती के पास जा कर कुछ बोला. जिसे सुन कर युवती अपना आपा खो बैठी और चीखते हुए बोली, "नहीं करूंगी शादी तुम से. मुझे परेशान मत करो वरना मैं पुलिस... इस से पहले कि वह आगे कुछ कहती, युवक ने अपने बैग से चाकू निकाल कर दिनदहाड़े उस युवती पर जानलेवा हमला कर दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...