West Bengal News: अधिकांश लड़कियां आजकल बहुत जल्द ही अपने प्रेमी पर विश्वास कर लेती हैं. बातचीत के दौरान वह उस के स्वभाव को नहीं समझ पातीं. नादिया की रहने वाली इशिता मलिक अपने क्लासमेट 23 वर्षीय देशराज सिंह के जिद और गुस्से वाले स्वभाव को पहचान लेती तो शायद उसे अपनी जान गंवानी नहीं पड़ती.

जब इशिता मलिक ने प्रेमी देशराज सिंह से दूरी बना ली और बात तक करने से मना कर दिया तो देशराज उस से चिढ़ गया और उस ने इशिता को देख लेने की धमकी तक दे डाली थी. इतना ही नहीं, देशराज ने इशिता को सदासदा के लिए हटा देने की एक भयंकर योजना भी बना ली थी. इस के लिए वह छिप कर इशिता की हर गतिविधि पर नजर रखने लगा था. इस काम के लिए उस ने हथियार और गोलियों की व्यवस्था भी कर ली थी.

25 अगस्त, 2025 की दोपहर को देशराज अपने इसी इरादे के साथ पश्चिम बंगाल के जिला नादिया के कृष्णानगर सिटी में रहने वाली प्रेमिका इशिता के घर के आसपास की रेकी कर रहा था, जब उसे इस बात की पुष्टि हो गई कि इस समय इशिता घर में अकेली है, उस के फेमिली वाले बाहर गए हुए हैं तो वह पिस्तौल ले कर सीधे उस के दोमंजिले घर में चला गया. इशिता उस समय कमरे में बैठी पढ़ाई कर रही थी.

देशराज को एकाएक अपने सामने देख कर इशिता ने उस से गुस्से में कहा, ''देशराज, अब तुम ने मेरे घर तक आने की हिम्मत भी कर डाली. निकल जाओ अभी मेरे घर से वरना मैं चिल्लाचिल्ला कर लोगों को यहां बुला लूंगी.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 899
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...