राजधानी दिल्ली का सुर्खियों में बना शराब घोटाले का बड़ा खिलाड़ी कौन है, इस का पता आने वाले दिनोंमें सभी जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा, किंतु इस में लिप्त बड़े कारोबारी का पता चल गया है. वह है विजय नायर. इस का नाम केजरीवाल-सिसोदिया से कितना गहरा था, इस का पता लगना बाकी है.

नायर का नाम अरविंद केजरीवाल ईडी की राउज एवेन्यू अदालत में भी लिया, लेकिन उस का नाम पहले भी कई बार आ चुका है. इस तरह शराब घोटाला मामले में विजय नायर एक बड़ा नाम बन गया. नायर उन लोगों में है, जिस की इस मामले में सब से पहले गिरफ्तारी हुई थी. सीबीआई ने विजय नायर को मनीष सिसोदिया का करीबी बताया था.

वह कुछ सालों तक आम आदमी पार्टी का कम्युनिकेशन प्रभारी भी रहा. उस की खास पहचान एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी हुई है. वह ओनली मच लाउडर, एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी का सीईओ और डायरेक्टर भी रह चुका है.

वह पहले भी कई विवादों में शामिल रहा है. बताते हैं कि वह एक सरकारी अधिकारी को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. नायर 2014 से 'आप’ से जुड़ा और पार्टी के लिए फंड जुटाने का काम करने लगा था. तब उसे पार्टी के मीडिया प्रभारी का काम सौंपा गया था. इस वजह से वह केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का करीबी सहयोगी बन गया था.

उस की उपलब्धि और पहचान को ले कर मीडिया में चर्चा होती रहती है. बताते हैं कि 2014 तक विजय नायर लगभग एक करोड़ डालर का मालिक था और वह फाच्र्यून इंडिया की '40 अंडर 40’ लिस्ट में भी शामिल था. हालांकि उस का नाम पहली बार साल 2018 में तब बदनाम हो गया था, जब उस पर उस की ही कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता की शिकायत की रिपोर्ट मीडिया में प्रकाशित हुई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...