Crime News: एक ऐसी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस ने हर किसी को चौंका कर रख दिया है. नोएडा में एक महिला की सिर कटी निर्वस्त्र लाश नाले में मिली. आखिर किस की थी यह लाश और किस ने इस महिला को इतनी बेरहमी से मार डाला. क्या है इस हत्याकांड का पूरा सच, चलिए पढ़ते हैं, इस क्राइम से जुड़ी स्टोरी को विस्तार से.
यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-82 से सामने आई है. यहां 6 नवंबर, 2025 दिन गुरुवार को एक महिला का सिर कटा हुआ शव मिला. पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि मृतका कौन है.
पुलिस के अनुसार, यह मामला थाना सेक्टर-39 में दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा है कि यह महिला का शव सेक्टर-82 नोएडा के कट के पास नाले में मिला. महिला का सिर और हाथ गायब थे. जिस से लग रहा है कि महिला की हत्या कहीं और की गई थी. सबूत मिटाने के लिए शरीर को यहां फेंका गया होगा. पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. Crime News






