True Crime Story: मोहित ठाकुर ने पत्नी आरती से म्यूजिकल कार्यक्रमों को छोड़ने को कहा लेकिन बढ़ती हसरतों की वजह से उस ने पति की बात नहीं मानी. अंत में मोहित ने ऐसा क्या किया, जिस का अफसोस उसे जिंदगी भर रहेगा. मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के दान सहाय की मिलक के रहने वाले जय हिंद बाजवा सुबह के समय अपने ट्रेक्टर से खेतों की तरफ जा रहे थे. तभी उन की नजरें कीकर वाले सूखे तालाब की तरफ जा कर ठहर गईं. उस सूखे तालाब में एक महिला की लाश पड़ी थी. वह वहीं रुक गए और उधर से गुजरने वाले अन्य लोगों को भी लाश पड़े होने की बात बताई. कुछ ही देर में वहां अनेक लोग जमा हो गए.

लाश किस की है, यह जानने से पहले जय हिंद बाजवा ने सूचना थाना मझोला में फोन द्वारा दे दी. लाश की खबर मिलते ही सबइंसपेक्टर रामप्रकाश सिंह टीम के साथ सूचना में बताए गए पते की तरफ रवाना हो गए. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने जब लाश का मुआयना किया तो उस का चेहरा झुलसा हुआ था. इस से पुलिस ने अनुमान लगाया कि हत्यारे ने पहचान मिटाने के लिए उस के चेहरे पर शायद तेजाब या और कोई कैमिकल डाला होगा. वह युवती काले व मेहंदी रंग की जरसी और काले रंग की जींस पहने हुए थी. तेजाब या केमिकल से उस की जरसी भी आधी जल चुकी थी. एसआई रामप्रकाश सिंह ने इस की सूचना थानाप्रभारी को दे दी. यह बात पहली फरवरी, 2015 की है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...