Crime Story in Hindi : अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए नैनीताल पुलिस ने 35 वर्षीय योगा ट्रैनर ज्योति मेर की हत्या के आरोपी 24 वर्षीय अभय यदुवंशी को गिरफ्तार कर के अपनी पीठ खुद थपथपा ली है. मृतका के फेमिली वालों का आरोप है कि इस हत्याकांड में अन्य कई रसूखदार लोग भी शामिल हैं. आखिर पुलिस के हाथ उन के गिरेबान तक क्यों नहीं पहुंच रहे?
योगा ट्रैनर ज्योति मेर ने हल्द्वानी में स्थित अजय योगा ऐंड फिटनैस सेंटर में आकर्षक वेतन पर महिला योग ट्रैनर के रूप में अपनी नौकरी शुरू की थी. नौकरी जौइन करते ही ज्योति के फेमिली वालों ने उसे जे.के. पुरम छोटी मुखानी में आशा पांडे के घर में किराए पर रूम दिला दिया था. वह वहां रह कर नौकरी कर रही थी. वैसे ज्योति शादीशुदा थी. मूलरूप से हल्दूचौड़, लालकुआं की निवासी ज्योति का विवाह जोधपुर, राजस्थान निवासी कमल सबलानी से हुआ था.
जब से 35 वर्षीय ज्योति मेर ने अजय योगा सेंटर में काम करना शुरू किया था, तभी से उसे अपने मायके की बचपन की एक फ्रेंड नीरा (परिवर्तित नाम) से भी परिचय हो गया था. एक दिन शाम के समय ज्योति को नीरा मिल गई. वह बाजार से सब्जी खरीद रही थी. इस के बाद जब इतने सालों के बाद दोनों एक बार फिर मिले तो दोनों ने एकदूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए थे. इन का एकदूसरे के घर आनाजाना भी हो गया था.
ज्योति तो योगा सेंटर में जौब के कारण बिजी होने की वजह से नीरा के घर पर कम ही जा पाती थी, लेकिन नीरा हर तीसरे या चौथे दिन ज्योति से मिलने उस के कमरे पर चली जाया करती थी. उस के बाद वे दोनों सहेलियां बचपन की बातें करतेकरते अपने बचपन की दुनिया में जा पहुंचते थे. इस के अलावा नीरा हर रोज सुबह और शाम को ज्योति के साथ फोन पर बात कर के उस के हालसमाचार लेती रहती थी.