Delhi Crime News : एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिस ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. जहां देश की राजधानी दिल्ली के डाबड़ी इलाके के चाणक्य प्लेस स्थित एक फ्लैट से 2 नाइजीरियाई नागरिकों के शव बरामद हुए हैं, जिस से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. चलिए आप को बताते हैं इस पूरी खबर को विस्तार से-

यह घटना 3 अगस्त, 2025 को साउथ वेस्ट दिल्ली के डाबड़ी इलाके में हुई, जहां एक फ्लैट से 2 नाइजीरियाई नागरिकों जोशेप और चिबिटर्न की लाशें एक संदिग्ध हालत में मिलीं, जिस से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया गया कि दोनों 3 अगस्त की रात बुराड़ी से डाबड़ी आए थे और किसी पार्टी में शामिल हुए थे. अगली सुबह उन के शव फ्लैट में मिले.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शुरुआती जांच के बाद क्राइम ब्रांच व फोरैंसिक टीम को बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

पुलिस को जांच में पता चला कि मृतकों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं. दोनों युवक बुराड़ी इलाके में रहते थे और एक दिन पहले ही अपने परिचित हैनरी के पास डाबड़ी आए थे. हैनरी ने वह फ्लैट किराए पर लिया था, जहां दोनों के शव मिले.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में अब तक किसी गड़बड़ी के संकेत नहीं पाए गए हैं. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) हौस्पिटल की मोर्चरी भेज दिया है. मृतकों मौत के कारणों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम को बुराड़ी भेजा है. अधिकारी का कहना है कि उन की मौत के बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Delhi Crime News

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...