Family Crime News : लुधियाना की कंचन कुमारी सोशल मीडिया पर कमल कौर भाभी के नाम से मशहूर थी. उस के रील्स की सनसनी गजब की थी. लाखों फालोअर्स पंजाब से ले कर विदेशों तक के थे. हर रील पर मिले कमेंट में तारीफों के पुल बंधे होते थे तो भद्दी गालियां और धमकियां तक होती थीं. उस का कत्ल हो गया. उसे किस ने और क्यों मारा? आखिर क्या हुआ, जो इस कत्ल से हंगामा भारत से ले कर यूएई तक मच गया? पढ़ें, इस कहानी में सब कुछ.

पंजाब की बेहद फेमस इंफ्लुएंसर कमलजीत कौर उर्फ कंचन कुमारी की पहचान 'कमल कौर भाभी’ के  रूप में थी. वह पिछले 7 सालों से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सनसनी बनी हुई थी. उस के ओनलीफैंस पर भी सब्सक्राइबर्स थे, जहां वह अपने वीडियो पोस्ट करती थी. बात दिसंबर 2024 की है. उसे उस के अश्लील वीडियो के लिए अर्श डल्ला नाम के व्यक्ति की धमकी मिली. उस ने चेतावनी दी कि अश्लील वीडियो बनाना बंद करे, वरना उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा.

जबकि लुधियाना के लक्ष्मण नगर में अपनी मम्मी के साथ रह रही 27 वर्षीया कमलजीत कौर द्वारा  वीडियो बनाना रोजीरोटी से जुड़ा था. इस से वह पैसे कमाती थी. घर चलता था. परिवार को मदद मिलती थी. वह छोटेबड़े दुकानदारों के लिए प्रचार का काम करती थी. उन के सामान का वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया चैनल पर डालती थी. बदले में उन से पैसे मिलते थे. उस के द्वारा मौडलिंग में पहनी जाने वाली सैक्स अपील की ड्रेस, अदाएं आदि पर आपत्ति थी. इस तरह के कंटेंट बनाने वाली वह अकेली नहीं थी. पंजाब में कई लड़कियां सोशल मीडिया पर मौडलिंग कर पैसा कमाती हैं. उन्हें वीडियो शूट करने या फिर प्रमोशन के लिए बुलाया जाता है. क्लाइंट की जरूरत के मुताबिक वे वीडियो शूट करने  के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाती रहती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...