Hindi Social Stories : एक समय था, जब देह व्यापार के लिए बड़े शहरों में एक खास मोहल्ला निर्धारित होता था. लेकिन जैसेजैसे तकनीकी का विकास हुआ तो इस धंधे के तरीके भी हाईटैक हो गए. धंधा कोठों से निकल कर ब्यूटी पार्लर, मसाज सेंटर, होटलों तक पहुंच गया. भले ही कोठों की तवायफों में अब पहले जैसी नजाकत और अदाएं नहीं हैं. लेकिन वहां कुछ तो खास है, जो लोग अभी भी वहां जाते हैं. पेश है कुछ बड़े शहरों के कोठों के हाल...

देह व्यापार के तौरतरीके कितने हाईटेक हो चले हैं, यह बात अब किसी सबूत की मोहताज नहीं रह गई है. दुनिया के सब से बड़े और पुराने इस कारोबार की खूबी है कि यह वक्त के हिसाब से खुद को बदलता रहा है. एक वक्त था जब देह व्यापार के लिए हर शहर में एक खास मोहल्ला हुआ करता था, लेकिन बढ़ते शहरीकरण के चलते अब पूरे शहर में ही देह व्यापार होने लगा है. यह भी ग्राहकों की मांग की ही देन कहा जाएगा. ब्यूटी पार्लर और मसाज पार्लर अब देह व्यापार के बड़े केंद्र बन चुके हैं. छोटी से ले कर नामी सितारा होटलों और रिसौर्ट्स तक में देह बेची और खरीदी जाती है.

लेकिन कुछ तो बात है बदनाम इलाकों में, जो इन की पहचान पूरी तरह धुंधली नहीं पड़ रही. कहा जा सकता है कि मंडी मंडी ही होती है और फुटकर दुकान फुटकर ही होती है, जो शहर को कोई पहचान नहीं देती. देश के चुनिंदा शहरों के कुछ इलाके आज भी पूरी शिद्दत से देह व्यापार के लिए जानेपहचाने जाते हैं. इन में से कई खत्म हो चुके हैं और कई खत्म किए जा रहे हैं, जो हर्ज की बात नहीं, बशर्ते सैक्स वर्कर्स के विस्थापन को गंभीरता से लिया जाए तो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...