कपूरथला (Kapurthala) के थाना सदर क्षेत्र में एक कस्बा है आलमगीर काला संघिया (Alamgir Kala Sanghia). कुलविंदर सिंह बुग्गा का परिवार इसी कस्बे में रहता था. करीब 9 साल पहले कुलविंदर की शादी मनदीप कौर के साथ हुई थी. वह अपनी पत्नी से खुश भी था और संतुष्ट भी. मनदीप कौर भी कुलविंदर जैसे मेहनती और शरीफ पति से खूब खुश थी.

कुलविंदर में सब से बड़ी खासियत यह थी कि वह पंजाब के आम युवकों की तरह कोई नशा वगैरह नहीं करता था. वह दिनरात अपने परिवार की खुशी और कामयाबी के बारे में ही सोचा करता था. वह सोचता था कि इतनी मेहनत करे कि उस के बच्चे शिक्षित हों और सुखी रह सकें.

उस के ऐसा सोचने की वजह यह थी कि कुलविंदर खुद एक दलित परिवार का अशिक्षित नौजवान था. वह अशिक्षित होने का दर्द अच्छी तरह से समझता था. उस की कोशिश थी कि जो दर्द और तकलीफ उस ने झेली थी, वह उस के बच्चों को न झेलनी पड़े, इसीलिए वह खूब मेहनत करता था.

कुलविंदर के परिवार में 30 वर्षीय पत्नी मनदीप कौर के अलावा 8 वर्षीय बेटी सोनल और 5 वर्षीय बेटा अभि था. पिता की मृत्यु होने के बाद कुलविंदर का परिवार अपनी मां महिंदर कौर के साथ रहता था. वैसे उस की बड़ी बहन जसविंदर कौर और जीजा सरबजीत सिंह भी वहीं पास में रहते थे.

वैसे तो पूरे पंजाब से अधिकांश कामगार लोग विदेशों में पैसा कमाने चले जाते हैं, पर विदेश जाने वालों में कपूरथला, नवां शहर, बंगा, जालंधर आदि शहरों के लोगों की तादाद दूसरे शहरों से ज्यादा है. कुलविंदर भी अपने परिवार का भविष्य बनाने और पैसा कमाने के लिए विदेश जाने का प्रयास कर रहा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...