Rajasthan News : राजस्थान आम्र्ड कांस्टेबुलरी (आरएसी) जवान अजय की शादी अपने रिश्ते में ही तय हो चुकी थी. अचानक उस की सगाई टूट गई. इस के बाद तो मानो उस का अपनों पर से भरोसा ही टूट गया और फिर अफेयर के शक में वह इस कदर बौखलाया कि उस ने दनादन गोलियों की बौछार कर दी.
जयपुर में फुलेरा के श्रीराम नगर का निवासी अजय कटारिया पिछले कई दिनों से तनाव में था. वह दिल्ली में राजस्थान आम्र्ड कांस्टेबुलरी (आरएसी) की 12वीं बटालियन का एक सिपाही है. उस की पोस्टिंग दिल्ली में थी. आरएसी राजस्थान पुलिस की संगठनात्मक शाखाओं में से एक है, जो राज्य का एक अर्धसैनिक बल है. इस की बटालियनों की तैनाती राजस्थान और दिल्ली में है. अजय के तनाव का कारण पर्सनल था. इस बारे में वह अपने साथियों को भी बता चुका था, किंतु साथियों ने उस की बातों को मजाक में उड़ा दिया था. दरअसल, उस की सगाई बीते साल हो चुकी थी. उसे शादी की तारीख का इंतजार था. इसी पर उस की तन्हाई को ले कर दोस्त मजाक करते रहते थे.
इसी बीच एक बार अजय ने जब अपने खास दोस्त से पूछा था कि अगर उस की मंगेतर का किसी के साथ अफेयर हो तब उसे क्या करना चाहिए? इस के जवाब में दोस्त ने कहा था कि इस बारे में पता कर लेना चाहिए, वरना आगे की लाइफ खराब हो सकती है. जबकि सच तो यह था कि उस ने अपनी मंगेतर के बारे में सब कुछ पहले ही पता लगा लिया था. उस का संदेह सही था. जिस से उस की सगाई हुई थी, उस का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था.