Delhi Crime: एक ऐसी घटना सामने आई है, जिस में डांस को ले कर हुए मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली. आखिर ऐसा क्या विवाद था, जिस में एक युवक को अपनी जान गंवानी थी. क्या है इस पूरी घटना का सच? आइए जानते हैं इस क्राइम स्टोरी को विस्तार से, जो छोटे विवादों से सतर्क और सावधान रहने की सीख देती है.
यह हैरान कर देने वाली वारदात पूर्वी दिल्ली से सामने आई है. शकरपुर इलाके में 20 दिसंबर, 2025 की रात एक नाबालिग ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चाकू से गोदकर बहन के कथित प्रेमी विशाल की हत्या कर दी. शादी समारोह में डांस करने को ले कर दोनों नाबालिगों और विशाल के बीच विवाद हुआ था, जिस के बाद घर के बाहर उस की जान ले ली गई.

विशाल अपने परिवार के साथ शकरपुर के स्कूल ब्लौक में रहता था. उस के परिवार में पापा के अलावा 4 बहनें और एक भाई है. विशाल पेशे से औटो ड्राइवर था. परिवार के अनुसार, शनिवार रात विशाल की बहन पूजा की सहेली प्रियंका की शादी पास के शिव मंदिर में थी, जिस में पूरा परिवार शामिल हुआ था.
रात करीब 11 बजे विशाल शादी में पहुंचा. उस ने पहले खाना खाया और फिर डांस करने लगा. वहां पहले से 2 नाबालिग भी डांस कर रहे थे. इसी दौरान विशाल का उन से विवाद हो गया, जो देखते ही देखते गंभीर हो गया. विवाद के बाद विशाल घबराई हुई हालत में अपनी बहनों के पास पहुंचा और उन्हें साथ ले कर घर आ गया. रास्ते में उस ने बताया कि नाबालिगों के पास चाकू था और वे उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे. बहनें घर के अंदर चली गईं और विशाल बाहर अपने एक परिचित से बात करने लगा.






