UP Crime News : एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जिस ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है. जहां एक मां ने अपनी 7 साल की बेटी की हत्या कर दी. फिर शव को बेड के नीचे छिपा कर वह प्रेमी के साथ सो गई. जब बदबू फैली तो परफ्यूम छिड़क दिया. आखिर क्यों किया मां ने अपनी ही बेटी का कत्ल? क्या राज है इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री के पीछे का? चलिए जानते हैं मां का क्रूर चेहरा सामने लाने वाली  इस घटना को विस्तार से-

यह घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है, जहां रोशनी नाम की एक युवती ने 14-15 जुलाई, 2025 की रात करीब 3 बजे अपनी 7 साल की बेटी सायनारा की हत्या अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिल कर की. वह प्रेमी के प्यार में इतनी अंधी हो चुकी थी कि बेटी सायनारा उर्फ सोना के पेट पर खड़ी हो गई और फिर उस के इशारे पर उदित जायसवाल ने बच्ची का मुंह दबा दिया. थोड़ी ही देर में सायनारा ने छटपटाकर दम तोड़ दिया.

इस के बाद दोनों ने बेटी का शव बेड के बौक्स में छिपा दिया. बेटी को ठिकाने लगाने के बाद रोशनी इतनी खुश हुई कि उस ने प्रेमी के साथ शराब पी फिर दोनों साथ सो गए. बाद में जब इन दोनों को लगा कि बच्ची के शव से दुर्गंध  आनी शुरू हो गई है तो इन्होंने शव को एसी के सामने रख कर उस पर काफी परफ्यूम छिड़क दिया. इस के बाद रोशनी ने प्रेमी के साथ मिल कर इस मामले में अपने पति शाहरुख को फंसाने का प्लान बनाया.  प्लान के अनुसार रोशनी ने पुलिस को सूचित कर दिया कि पति ने बेटी को मार डाला.

रोशनी एक डांसर थी. उस की शादी करीब 10 साल पहले लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र के खंदारी बाजार निवासी शाहरूख से हुई थी. इन के एक बेटी पैदा हुई, जिस का नाम सायनारा उर्फ सोना रखा गया. करीब 4 साल से  उदित जायसवाल नाम के एक युवक के साथ रोशनी के अवैध सम्बंध चले रहे हैं. उदित के साथ रहने की चाह में रोशनी ने अपने जेठ, सास और 2 ननदो पर झूठा आरोप लगाकर जेल  भिजवा दिया था. इन सभी को झूठे मामले में जेल भिजवाने के बाद रोशनी को किसी का कोई डर नही रह गया था.

इस के बाद वह प्रेमी उदित जायसवाल के साथ ससुराल में ही लिवइन रिलेशन में रहने लगी. अब वह पति को भी जेल भिजवाना चाहती थी, इसीलिए उस ने योजना बनाकर 7 वर्षीय बेटी का मर्डर किया था. जब रोशनी ने पुलिस को सूचित कर बताया कि पति उस के साथ झगड़ा कर ने के बाद बेटी सायनारा का कत्ल कर फरार हो गया है, तब पुलिस ने सब से पहले सायनारा के शव की जांच की तो मामला कुछ और ही निकला.

शव से तेज बदबू आ रही थी और कीड़े भी पड़ चुके थे. जिस से साफ हुआ कि बेटी की हत्या उस दिन नही बल्कि एक से 2-3 दिन पहले की गई होगी. तभी डेडबौडी डेमेज हो रही है. पुलिस को बेटी की मां रोशनी और उस के प्रेमी उदित जायसवाल  पर शक हुआ. दोनों को  हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उन से सख्ती से पूछताछ की तो उदित जायसवाल ने जुर्म कुबूल कर किया और बताया कि बेटी सायनारा ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसी कारण डर था कि वह अपने पापा को दोनों की सच्चाई न बता दे, इसलिए उस की हत्या की साजिश रची.

पूछताछ में पता चला कि सायनारा का गला घोंटते समय उदित ने बच्ची का मुंह दबाए रखा ताकि वह चीख न सके और रोशनी उस के पेट पर खड़ी हो गई, जिस से  बच्ची के मुंह से  खून तक निकल आया था. पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल जारी है. UP Crime News

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...