Maharashtra Crime News : एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस ने समाज को शर्मनाक कर दिया है, जहां एक पत्नी ने प्रेमी के लिए पति की हत्या कर दी. फिर उस की लाश के 3 टुकड़े कर घर में ही गड्डा दफना दिए. इस के बाद शव के ऊपर टाइल्स लगा दीं ताकि हत्या का राज छिपा रहे. चलिए जानते हैं इस सनसनीखेज क्राइम स्टोरी को विस्तार से-
यह घटना महाराष्ट्र के नालासोपारा के पूर्व गंगड़ीपाड़ा इलाके में स्थित साईं वेलफेयर सोसायटी के एक चोल की है, जहां 18 जुलाई, 2025 को एक घर में टाइल्स के नीचे दफनाया हुआ शव मिला. जांच में सामने आया कि एक पत्नी के द्वारा प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी गई. इस के बाद शव को घर में ही दफना दिया गया और ऊपर से टाइल्स लगा दी गईं.
पुलिस के अनुसार, मृतक शख्स का नाम विजय चौहान है, जिस की पत्नी गुड़िया उर्फ चमन देवी (28 साल) थी. विजय मुंबई के नालासोपारा इलाके में अपनी पत्नी चमन के साथ रहता था. विजय चौहान के सामने ही मोनू नाम का युवक रहता था, जो बिहार का रहने वाला था. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया.
विजय अपनी जौब में ओवरटाइम करता था, जो देर रात को घर लौटता था. इसी का फायदा उठाते हुए चमन देवी ने मोनू से नजदीकियां बढ़ा लीं. यह बात किसी तरह विजय को पता लग गई तो उस ने पत्नी को बहुत समझाया, पर पत्नी ने मोनू का साथ नहीं छोड़ा. इसी बात को ले कर पतिपत्नी में अकसर विवाद होने लगा.
पति के साथ रोजरोज के झगड़े से चमन देवी परेशान हो गई तो उस ने प्रेमी मोनू के साथ मिलकर विजय को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला. फिर दोनों ने मौका देख कर विजय की हत्या कर दी. फिर उस की लाश के टुकड़े कर वह घर में ही दफन करके ऊपर से टाइल्स लगवा दीं, जिस से हत्या का यह राज राज ही बना रहे.
हत्या करने के बाद लगाए थे टाइल्स
जब विजय के फेमिली वालों ने उस की पत्नी चमन से विजय के बारे में पूछा तो वह सभी को गुमराह करती रही. इस के बाद विजय का भाई उसे खोजता हुआ घर पहुंचा, लेकिन विजय का कोई पता नहीं चल सका. उस ने थाने में जा कर विजय चौहान की गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें घर में बदबू आने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. घर के अंदर जा कर देखा तो तेज दुर्गंध आ रही थी. इस के बाद पुलिस ने फौरेंसिक टीम को बुलाया और जांच में पाया की टाइल्स के नीचे से बदबू आ रही है. जब टाइल्स को हटाया गया तो नीचे टुकड़ों में कटा विजय का शव दफन मिला, जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई.
हत्याकांड का खुलासा ऐसे हुआ
जब पुलिस के द्वारा जांचपड़ताल की गई तो पुलिस ने चमन देवी के मोबाइल फोन में मोनू नाम के शख्स के संदिग्ध मैसेज मिले. इसी के आधार पर घटना का परदाफाश हुआ. फिलहाल मोनू और चम्ब देवी उर्फ गुडिया अभी फरार हैं, लेकिन दोनों के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस के द्वारा विजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. आप को बता दें कि विजय का 8 साल का बेटा भी है. जो अब पिता के बिना बेसहारा भी हो गया. Maharashtra Crime News
.