Superstition : आईवीएफ तकनीक और गोद लेने जैसी सुविधाओं के होते हुए भी तांत्रिकों का मायाजाल कम नहीं हुआ है. निस्संतान दंपति द्वारा गोद भरने के लिए अपनाया जाने वाला तांत्रिक अनुष्ठान अंधविश्वास जनित अपराध को ही बढ़ावा देता है. सचेत करने वाली इस अपराध कहानी में संतान की खातिर ग्वालियर में 2 महिलाओं को बलि चढ़ाने की घटना इस का ताजा उदाहरण है.
ग्वालियर पुलिस एक औरत की लाश की पहचान को ले कर उलझी हुई थी. लाश 21अक्तूबर, 2021 की सुबह साढ़े 5 बजे के करीब ग्वालियर से आगरा की ओर जाने वाले हाईवे पर स्थित ट्रिपल आईटीएम कालेज के निकट सड़क किनारे मिली थी. हजीरा थाना पुलिस को इस की सूचना एक राहगीर ने दी थी. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी आलोक सिंह परिहार एसआई अभिलाख सिंह तोमर, त्रिवेणी राजावत, आनंद कुमार, नरेंद्र छिकारा, हैडकांस्टेबल जयसिंह और मनोज शर्मा को ले कर घटनास्थल पर पहुंच गए थे. तब तक वहां लोगों की अच्छीखासी भीड़ जमा हो गई थी. सभी लाश को ले कर तरहतरह की बातें कर रहे थे.
थानाप्रभारी ने लाश के चेहरे से दुपट्टे को हटवाया. मृतका के गले पर निशान नजर आए. लाश के किसी वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होने के कोई ठोस सबूत नजर नहीं आए. कहीं भी खून का एक कतरा नहीं नजर आया और न ही उसे घसीटे जाने का कोई निशान ही दिखा. इस आधार पर अनुमान लगाया गया कि मृतक की हत्या गला घोंट कर की गई होगी और दुर्घटना दिखाने के लिए उसे सड़क के किनारे फेंक दिया. पहली जरूरत मृतका की शिनाख्त करने की थी. मृतका चौकलेटी कलर की लैगी और पिंक कुरती पहने हुए थी. उस के पैरों में कोई चप्पल या जूती नहीं थी. शरीर पर कहीं भी खरोंच के कोई निशान नहीं थे.
मामला गंभीर था, इसलिए थानाप्रभारी ने यह सूचना अपने आला अधिकारियों के अलावा क्राइम इन्वैस्टीगेशन और फोरैंसिक टीम को भी दे दी थी. कुछ समय में ही एसपी अमित सांघी, एडिशनल एसपी हितिका वासल और एसपी (सिटी) रवि भदौरिया भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने क्राइम सीन को समझने के साथसाथ वहां मौजूद लोगों से लाश की शिनाख्त करवाई. इस में उन्हें सफलता मिल गई. लाश की पहचान लक्ष्मी उर्फ आरती मिश्रा के रूप में हुई. यह भी मालूम हुआ कि वह चारशहर के नाका की निवासी थी, लेकिन नरसिंह नगर हजीरा में मंशाराम कुशवाह के मकान में किराए पर रह रही थी.
मृतका की इस संक्षिप्त शिनाख्त के बाद सामान्य औपचारिकताएं पूरी कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी. हजीरा थाने की पुलिस उसी दिन मृतका के उस निवास पर गई, जहां वह किराए पर रहती थी. वहां उस के बारे में कुछ अन्य जानकारी मालूम हुई. पता चला कि 2 साल पहले उस का पति सुनील दुबे से तलाक हो चुका था और वह अकेली किराए पर घरपरिवार से अलग रहती थी. उस के बारे में अन्य जानकारियां जुटाने के लिए पुलिस ने अपने तमाम तंत्र फैला दिए. जल्द ही पुलिस को उस के बारे में चौंकाने वाली कुछ जानकारियां मिलीं. उस में एक जानकारी आरती के चालचरित्र के बारे में थी, जबकि एक अन्य जानकारी उस जैसी चालचरित्र वाली मीरा राजावत नाम की औरत के बारे में थी.
दोनों के बारे में कई तरह की बातें सुनने को मिलीं. जैसे वे छिपे तौर पर सैक्स वर्कर का काम करती थीं. उन के लिवइन रिलेशन के पार्टनर थे. उन के संबंध कई अनैतिक काम करने वाले लोगों के साथ थे, आदिआदि…
इसी के साथ एक और जानकारी इलाके में सक्रिय कुछ वैसे ढोंगी बाबाओं के बारे में भी मिली, जो अकेली रहने वाली औरतों को बेवकूफ बना कर ठगी किया करते थे. हालांकि उन के खिलाफ कोई ठोस सबूत पुलिस को हाथ नहीं लग पाया था. आरती के बारे में पुलिस को यह भी मालूम हुआ कि उस के कई लोगों के साथ अवैध संबंध थे. यहां तक कि उस की जानपहचान संदिग्ध चरित्र वाली महिलाओं से भी थी. दरअसल, वह एक कालगर्ल ही थी, जो किसी के बुलावे पर ही आतीजाती थी. पुलिस ने सब से पहले महिला के पास अकसर आनेजाने वाले घासमंडी निवासी एक आटो चालक राहुल को दबोचा. उस ने आरती से जानपहचान की बात तो स्वीकार कर ली, लेकिन उस की हत्या में खुद को निर्दोष बताया.
हालांकि राहुल ने बताया कि उस की मौत के एक सप्ताह पहले ही आटो समय पर नहीं लाने को ले कर आरती से उस की तकरार हो गई थी. उस के बाद वह उस से नहीं मिला था. रोशनी से पुलिस को मिली अहम जानकारी आरती के साथ उस का कोई गलत संबंध नहीं था. वह केवल उसे कहीं लाने ले जाने के लिए बुलाती थी. किंतु राहुल ने इतना जरूर बताया कि उस की गतिविधियां संदेह भरी थीं. कहां जाती थी, क्या करती थी, नहीं मालूम, लेकिन कई बार काफी सजसंवर कर जाती थी. राहुल के बयान के मुताबिक वह उस से मिलनाजुलना बंद कर चुका था. इस का एक कारण उस ने यह बताया कि पैसे को ले कर वह बहुत चिकचिक करती थी.
पुलिस को राहुल से भी आरती की हत्या से संबंधित कोई ठोस सबूत नहीं मिले, सिवाय उस के मोबाइल नंबर के. जांच में वह भी पुलिस संदेह के घेरे से बाहर हो गया. उस के बाद एएसपी हितिका वासन और सीएसपी रवि भदौरिया व आलोक परिहार ने राहुल से मिले आरती के फोन नंबर की काल डिटेल्स निकलवाई. उस की मौत के कुछ दिन पहले की काल डिटेल्स का एनालिसिस किया गया. लिस्ट में अधिकांश महिलाओं के नाम थे. उन्हीं में से एक नाम रोशनी का भी था, जिस की पिछले 2 दिनों में आरती से कुछ ज्यादा ही बातें हुई थीं. रोशनी ने उसे कई बार काल की थी और बातचीत के कुछ काल 4-5 मिनट से भी अधिक के थे.
पुलिस ने रोशनी को पूछताछ के लिए थाने बुलवाया. उस ने भी राहुल की तरह सिरे से इनकार कर दिया कि लक्ष्मी उर्फ आरती की मौत से उस का कोई संबंध है. हालांकि वह दुखी हो कर बोली कि उस के मरने से उस का 2 हजार रुपया भी डूब गया. उस ने बताया कि उस ने उसे एक काम के लिए 10 हजार रुपए दिलवाए थे. उस में से मुझे भी 2 हजार मिलने वाले थे. वह अकसर उसे काम दिलवाया करती थी. उस के बदले में उसे भी कुछ कमीशन मिल जाता था. काम के बारे में पूछने पर उस ने ‘छोडि़ए न साहब’ कहते हुए टाल दिया था. बहुत कुरेदने पर बताया कि अमीरों की पर्टियों में उन्हें मेहमानों की खतिरदारी आदि के लिए बुलाया जाता था. यही उन का काम था.
रोशनी पर पुलिस ने अतिरिक्त दबाव बनाया. उन्हें लगा कि वह आरती के बारे में कुछ जानकारी दे सकती है. बातोंबातों में रोशनी ने स्वीकार कर लिया कि वह भी अपने परिवार से अलग रहती है. उस का परिवार में कोई नहीं है. रोशनी आरती की तरह तलाकशुदा तो नहीं थी, लेकिन पति द्वारा दूसरी शादी करने के बाद से ही वह अलग रह रही थी. बदले में खर्च के लिए पति से महीने के 8000 रुपए वसूलती है. पति उस का बच्चा अपने साथ रखता है. रोशनी ने यह भी बताया कि उस की जानपहचान मीरा राजावत के प्रेमी नीरज परमार से भी है.
रोशनी के मुंह से मीरा राजावत का नाम निकलते ही पुलिस के कान खडे़ हो गए, कारण मीरा के बारे में पुलिस को पहले भी काफी विरोधाभासी जानकारी मिल चुकी थी. उस में नई जानकारी उस के प्रेमी की जुड़ गई थी. रोशनी ने बताया कि मीरा और नीरज दोनों लिवइन रिलेशनशिप में हैं. उन की शादी नहीं हुई है, लेकिन साथसाथ रहते हैं. नीरज के फोन से पुलिस को मिलीं खास तसवीरें नीरज ने ही आरती को एक रात के लिए 10 हजार रुपए देने की पेशकश की थी. काम कुछ खास बताया था. रोशनी के कहने पर आरती के साथ सौदा तय हुआ था. जिस में से आरती ने रोशनी को पैसे मिलने के बाद 21 अक्तूबर को कमीशन के 2 हजार रुपए देने का वादा किया था.
यह तारीख भी पुलिस के लिए महत्त्वपूर्ण थी, क्योंकि उसी दिन आरती की लाश बरामद हुई थी और पहली जांच के अनुसार उस की मौत होने का अनुमान भी 20 अक्तूबर की आधी रात का लगाया गया था. उस के बाद पुलिस को धीरेधीरे लगने लगा था कि उस की जांच सही दिशा में जा रही है. पूछताछ की अगली कड़ी में 2 नाम मीरा राजावत और नीरज परमार के भी जुड़ गए थे. पुलिस ने बगैर देरी के मीरा और उस के प्रेमी नीरज परमार को थाने बुलवा लिया था. रोशनी को अलग कमरे में बिठा कर उन से दूसरे कमरे में पूछताछ की जाने लगी. पहले तो दोनों ने रोशनी और आरती से संपर्क होने से इनकार कर दिया. किंतु पुलिसिया तेवर और मनोवैज्ञानिक तरीके के आगे उस की एक नहीं चली.
पुलिस ने जैसे ही रोशनी को उन दोनों के सामने खड़ा किया, वे उसे देख अवाक रह गए. नीरज समझ गया कि उस की पोल खुल चुकी है. और फिर दोनों ने आरती को बुलाने की बात कुबूल कर ली. पूछताछ के सिलसिले में ही पुलिस ने नीरज और मीरा के मोबाइल ले लिए. उन के वाट्सऐप मैसेजिंग को स्क्राल करने लगे. अंगुलियां सरकातेसरकाते अचानक नीरज के मोबाइल स्क्रीन पर आरती की सजीसंवरी तसवीर दिख गई. जांच अधिकारी ने पूछा, ‘‘बता तूने आरती की हत्या क्यों की?’’
अचानक यह सवाल सुन कर नीरज सकपकाता हुआ बोला, ‘‘ऐं…ये क्या कह रहे हैं साब… मैं ने कुछ नहीं किया है…’’
‘‘तो फिर उस की तसवीर तुम्हारे पास कैसे आई?’’ जांच अधिकारी बोले.
‘‘साबजी, आरती की ऐसी फोटो तो और भी मेरे मोबाइल में हैं. हमारी उस की जानपहचान है, इसलिए वह हमें अपनी फोटो भेजती रहती थी.’’ नीरज ने बताया.
‘‘और ये तसवीर भी आरती ने भेजी है?’’ इस बार जांच अधिकारी ने मीरा का मोबाइल नीरज के सामने कर दिया.
कुछ पल में वही तसवीर नीरज के मोबाइल स्क्रीन पर भी दिखा दी. अब जांच अधिकारी ने आक्रोश के साथ डपटते हुए पूछा, ‘‘यह तसवीर आरती की लाश ने तुम्हें भेजी है?’’
दरअसल, पुलिस को मीरा और नीरज के मोबाइल से आरती के शव की तसवीर मिल गई थी, जो नीरज ने मीरा को भेजी थी. वही तसवीर एक अन्य व्यक्ति गिरवर यादव को भी भेजी गई थी. ऐसे खुला इस रहस्यमय केस का राज फिर क्या था, जांच अधिकारी का पारा काफी गरम हो गया. उन्होंने दोनों को हिरासत में ले लिया और आरती की हत्या के बारे में उन से गहन पूछताछ होने लगी. मीरा और नीरज का कहना था कि आरती की हत्या के बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जबकि रोशनी से पुलिस को मालूम हुआ कि नीरज ने ही आरती को बेटू भदौरिया के घर 20 अक्तूबर की रात को भेजा था. नीरज ने बताया था कि बेटू के घर पर पूरी रात चलने वाला कोई धार्मिक आयोजन होना है, उस में ही उसे हाथ बंटाना था.
‘‘तुम दोनों झूठ बोल रहे हो. सचसच बताओ कि आरती बेटू भदौरिया के घर रात के वक्त क्यों गई थी?’’ थानाप्रभारी परिहार ने नीरज को एक थप्पड़ जड़ते हुए पूछा.
इस पर नीरज तिलमिला उठा. परिहार का हाथ दोबारा मीरा को थप्पड़ मारने के लिए उठा ही था कि वह बोल पड़ी, ‘‘बताती हूं साब, सब बताती हूं.’’
‘‘सचसच बताना, कुछ भी छिपा कर नहीं रखना. मुझे सच पहचानना और उगलवाना अच्छी तरह से आता है.’’ जांच कर रहे थाना प्रभारी बोले.
दोनों पर इस कदर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया गया कि उन्होंने सब कुछ बताना मान लिया. मीरा ने जब बताया कि बेटू भदौरिया कोई और नहीं, बल्कि उस का भाई है, तब जांच अधिकारी को और भी आश्चर्य हुआ. साथ ही उन का संदेह पुख्ता होने लगा कि सभी ने मिल कर ताकतवर दिखने वाली युवती आरती की हत्या की है. मीरा ने बताया कि उन की मंशा आरती को मारने की नहीं थी, उन्होंने उस वक्त की परिस्थियों के अनुसार ऐसा करने पर मजबूर हो कर किया. आरती हत्याकांड का पूरा मामला जो सामने आया, उस में एक और ट्विस्ट तंत्रमंत्र, साधना और नरबलि से संतान की पूर्ति के घोर अंधविश्वास का था. पुलिस उन की कहानी सुन कर दंग रह गई. उन्होंने सिर पर हाथ रख लिया कि टेस्ट ट्यूब से बच्चा पैदा होने के जमाने में भी ऐसा अंधविश्वास लोगों के जेहन में भरा हुआ है.
इस अंधविश्वास के कारण हुए अपराध की कहानी की जड़ में संतान की चाहत निकली. जिस का फायदा उठाने वाले ढोंगी बाबा की भी भूमिका काफी महत्त्वपूर्ण थी, जिस की वजह से एक नहीं बल्कि 2-2 महिलाओं की बलि दी गई थी. भाभी ममता की गोद भरना चाहती थी मीरा भावनात्मक दावपेंच और तांत्रिक अनुष्ठान के लिए अपनाए गए भयभीत करने वाले तरीके के प्रवाह में 5 लोग बह गए. उन में मीरा राजावत, उस का भाई बेटू भदौरिया, भाभी ममता, प्रेमी नीरज परिहार और तांत्रिक गिरवर था. इस में शिकार बनने वाली अनजान महिला आरती और नीरू थीं. इस का पूरा तानाबाना मीरा द्वारा ही बुना गया था. उसी ने अपने निस्संतान भाईभौजाई को इस के लिए उकसाया था.
हत्या का जुर्म स्वीकारने के बाद पछतावे में रोती हुई मीरा बोली, ‘‘साहब, भाई का घर आबाद करने की चाहत में तांत्रिक के कहने पर ही आरती और नीरू की बलि देनी पड़ी थी.’’
यह सब कैसे हुआ, उस की दिलचस्प मगर सवाल खड़ा करने के साथसाथ सावधान करने वाली कहानी इस प्रकार है—
ग्वालियर के मोतीझील इलाके में रहने वाले मीरा के बड़े भाई बेटू भदौरिया की शादी 18 साल पहले ममता भदौरिया के साथ हुई थी. बेटू ट्रक ड्राइवर था. अभी तक वे निस्संतान थे. काफी डाक्टरी इलाज और मन्नतों के बावजूद ममता की गोद सूनी थी. एक दिन ममता ने अपनी संतानहीनता की पीड़ा मीरा को सुनाई. किसी भी तरह कहीं से कोई बच्चा गोद लेने या दूसरा उपाय करने के लिए कहा. मीरा खुद तो अविवाहित थी, लेकिन वह संतानहीनता की पीड़ा को समझती थी. उस की जानपहचान कई तरह के लोगों से थी. ममता को उस के प्रेमी नीरज की अच्छी जानपहचान होने के बारे में भी मालूम था. इस कारण ममता ने मीरा को नीरज या किसी और के जरिए उपाय करने की गुजारिश की.
ममता के काफी अनुरोध के बाद मीरा ने इस बारे में नीरज से बात की. नीरज ने छूटते ही बताया कि वह एक ऐसे तांत्रिक को जानता है, जो कइयों की मनमानी संतान की चाहत को पूरा करवा चुका है, लेकिन इस पर वह मोटी फीस वसूलता है. नीरज की विश्वास भरी बातें सुन कर मीरा को लगा जैसे उस के भाईभाभी की मुराद बस पूरी होने ही वाली है. उस ने तुरंत तांत्रिक से बात करने के लिए कहा. अगले रोज ही नीरज ने मीरा को जानकारी दी कि हमें इस के लिए भैयाभाभी को तांत्रिक गिरवर यादव नाम के तांत्रिक के यहां ले कर जाना होगा. वहीं उन की जन्म कुंडलियों को देखने के बाद उपाय के बारे में सब कुछ तय किया जाएगा.
मीरा ने तुरंत यह जानकारी अपनी भाभी ममता को दी, ममता ने अपने पति बेटू को इस के लिए राजी कर लिया. इस पर आने वाले खर्च के बारे में बेटू ने जानना चाहा. मीरा कोई निश्चित राशि तो नहीं बता पाई, लेकिन इतना जरूर कहा कि नीरज के मुताबिक लाख, सवा लाख में उपाय हो जाना चाहिए. इसी के साथ मीरा ने बेटू को 10-15 हजार रुपए साथ ले कर चलने को भी कहा, ताकि तांत्रिक की पैरपुजाई के तौर पर कुछ पेशगी दी जा सके. तांत्रिक ने बताया संतान प्राप्ति का तरीका चारों लोग तांत्रिक के पास गए. तांत्रिक ने बेटू और ममता की जन्मकुंडलियां देखने के बाद ध्यान लगा कर बताया कि ममता की किस्मत में औलाद सुख बहुत ही कमजोर है. थोड़ीबहुत उम्मीद की किरण बेटू में दिखती है. उसे ममता के करीब लाने के लिए एक तांत्रिक अनुष्ठान करना होगा.
तांत्रिक ने अनुष्ठान का समय भी निर्धारित कर दिया. बताया कि दोनों को औलाद सिर्फ उसी सूरत में हो सकती है, जब वे शरद पूर्णिमा की आधी रात में किसी निस्संतान महिला की बलि बगैर रक्त बहे दे दें. अनुष्ठान तक की बात सभी के लिए किसी उम्मीद की किरण से कम नहीं थी, लेकिन बलि की बात सुन कर सभी हैरानी में पड़ गए. जबकि तांत्रिक ने स्पष्ट कहा कि इस के बगैर वे संतान की उम्मीद छोड़ दें. मीरा और नीरज ने इस के लिए तुरंत हामी भर दी. उस के बाद ममता और बेटू ने भी अपनी स्वीकृति दे दी. उन्होंने इस पर आने वाले खर्च और आगे की तैयारी के बारे में पूछा.
तांत्रिक गिरवर यादव ने बताया कि पूरे आयोजन पर कुल डेढ़ लाख रुपए का खर्च आएगा. बलि के लिए किसी को तैयार करने का खर्च और इंतजाम उन का होगा. इस काम के लिए वह श्मशान में लगातार 3 घंटे तक मंत्रजाप अकेले करेंगे. तांत्रिक की शर्त पर ममता, बेटू, मीरा और नीरज ने एक साथ हामी कर दी. अनुष्ठान के लिए समय मात्र एक हफ्ते का बचा था. महत्त्वपूर्ण तैयारी किसी वैसी निस्संतान औरत के तलाश की थी, जो उन की बिरादरी की न हो. इस के लिए नीरज को लगा दिया गया. उस ने अपने जानने वालों से गुप्त तरीके से इस पर काम करना शुरू कर दिया. उसी क्रम में उसे पहचान वाली रोशनी से मदद मिल गई. उस ने आरती के बारे में बताया.
संयोग से आरती को नीरज पहले से जानता था. जल्द ही उन के बीच बात बन गई और नीरज ने आरती को 10 हजार रुपए में धार्मिक आयोजन में सहयोग करने के लिए तैयार कर लिया. नीरज आरती को एडवांस पैसा देने के बाद 20 अक्तूबर, 2021 की शाम 8 बजे के करीब आटो में बिठा कर बेटू की पुरानी छावनी स्थित आवास पर ले गया. वहां गिनेचुने लोग ही थे. उसे मिला कर कुल 5 लोग. एक कमरे में अनुष्ठान की तैयारी की गई थी. आरती की खातिरदारी के साथसाथ उस के लिए खरीदे गए उपहार के कपड़े और सामान दिखाए गए, जो उसे आयोजन के बाद दिए जाने थे. आरती यह सब देख कर खुश हो गई.
औनलाइन अनुष्ठान में दी गई महिला की बलि मीरा ने आरती को आयोजन के उद्देश्य और तरीके के बारे में समझाया. उस ने कहा कि उस के सहयोग से उस के भाईभाभी के घर में किलकारी गूंज उठेगी. इस का लाभ भविष्य में हम सभी को मिलेगा, ऐसा पुजारी ने कहा है. उसे एक धार्मिक अनुष्ठान में बेटू और ममता के साथ एक अनुष्ठान करने वाले महत्त्वपूर्ण सदस्य के तौर पर बैठना है. अनुष्ठान का सारा काम औनलाइन होगा. पुजारी दूर रह कर हवन आदि के साथ मंत्रजाप करेंगे. यहां से हमें मोबाइल पर उन की आवाज के साथ सहयोग का जयकारा लगाना होगा.
इन तैयारियों के साथ अनुष्ठान का आयोजन रात के 11 बजे शुरू हो गया. तांत्रिक ने बलि देने का समय रात के एक बजे का तय किया था. आरती को इस का जरा भी आभास नहीं हुआ कि उस की बलि दी जानी है. रात एक बजे बलि देने से पहले तांत्रिक के बताए अनुसार पूजा करने के बाद सभी को दूधदही मिश्रित प्रसाद खिलाया गया, जिसे पहले से ही तैयार कर सब के सामने रख दिया गया था. आरती के सामने रखे प्रसाद में नशीला पदार्थ मिला दिया गया था. प्रसाद का सेवन पहले ममता और बेटू ने किया था, उस के कुछ समय बाद आरती ने प्रसाद खाया. पूजा का आयोजन करीबकरीब खत्म होने को था. मीरा और नीरज सभी के लिए खाना परोसने की तैयारी करने लगे.
आरती बाथरूम के लिए उठने लगी, लेकिन उस ने सिर चकराने की शिकायत की. मीरा तुरंत बोली, ‘‘अधिक समय तक भूखे बैठने से ऐसा हुआ होगा. अभी ठीक हो जाएगा.’’
उस के बाद आरती खड़ी होते ही धड़ाम से गिर गई. सभी पहले से उस के बेहोश होने के इंतजार में थे. उन्होंने समय गंवाए बगैर उसी के दुपट्टे से उस का गला घोंट डाला. उधर तांत्रिक का मंत्रजाप मोबाइल पर जारी था, इधर आरती के प्राण निकल रहे थे. उस की छटपटाने की आवाज मंत्रजाप के साथ मिल गई थी. तांत्रिक ने मोबाइल पर विधिवत मंत्र पढ़ने के बाद भरोसा दिलाया कि बलि देने से हत्या के जुर्म में नहीं पकडे़ जाएंगे. क्योंकि उस के मंत्र की शक्तियां बलि देने के बाद जागृत हो जाएंगी. उन से ही उन की रक्षा मिलेगी. बाइक से सड़क पर गिर गई लाश आरती की बलि का कार्य संपन्न होने के बाद अब उस के शव को ठिकाने लगाने की थी.
इस के लिए बेटू और नीरज आरती की लाश को बीच में बिठा कर तांत्रिक के पास ले जाने के लिए घर से निकले. दुर्भाग्य से ट्रिपल आईटीएम कालेज के निकट बाइक फिसल गई और आरती की लाश सड़क किनारे गिर गई. सड़क पर वाहनों की आवाजाही होने के कारण वे दोबारा आरती को बाइक पर नहीं लाद पाए. उन्होंने उसे वहीं छोड़ कर जाना ही सही समझा. उन्होंने तांत्रिक को इस नई समस्या के बारे में बताया. तांत्रिक ने उपाय के तौर पर लाश की तसवीर मंगवाई, ताकि बाकी का अनुष्ठान पूरा किया जा सके. नीरज ने वैसा ही किया और आरती की लाश की फोटो मोबाइल से खींच कर तांत्रिक को वाट्सऐप पर भेज दी. लाश को छोड़ कर वे लोग घर आ गए.
हजीरा पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ‘मर्डर 2’ फिल्म देखी. उसी आधार पर अकेली रहने वाली कालगर्ल आरती को बलि के लिए चुना. इस की बलि देने के बाद उन को पकड़े जाने का जोखिम नहीं होने का भरोसा था. एडिशनल एसपी हितिका वासल की मौजूदगी में थानाप्रभारी आलोक सिंह परिहार ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए नीरज और बेटू भदौरिया से विस्तार से पूछताछ की तो नीरज ने बताया कि उन्होंने एक नहीं बल्कि 2 महिलाओं की बलि दी थी. यह सुन कर पुलिस अधिकारी भी चौंक गए. तब नीरज ने बताया कि उन्होंने पहले बलि चढ़ाने के लिए कालगर्ल नीरू को चुना था. नीरू की बलि देने के लिए उसे 5000 रुपए का लालच दे कर बुलवाया था.
फिर योजना के अनुसार उसी दिन 14 अक्तूबर, 2021 को अष्टमी के दिन उसे मुरैना जिले के थाना सरायछोला के अंतर्गत आने वाली पीपलखाड़ी की बड़ी नहर के निकट सुनसान स्थान पर ले जा कर उसे जम कर शराब पिलाई. जब नीरू पर कुछ ज्यादा ही नशा हो गया तब तांत्रिक गिरवर यादव के बताए अनुसार नीरज ने पूजापाठ करने के बाद उस के साथ शारीरिक संबंध बनाए फिर उसी के दुपट्टे से उस का गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उस की लाश को वहीं पड़ा छोड़ कर ग्वालियर लौट आया था. उस के बाद तांत्रिक को नीरू की बलि देने का फोटो उस के मोबाइल पर भेजने के साथ ही उसे शराब पिला कर उस की जान लेने की बात भी बताई थी.
इस पर तांत्रिक ने कहा, ‘‘तुम ने नीरू की बलि उसे शराब पिला कर दी है, इसलिए पूजा विधि पूरी नहीं हुई है. यदि तुम्हें पूजा पूरी करनी है तो शरद पूर्णिमा के दिन एक और महिला की बलि देनी पड़ेगी.’’
नीरज ने बताया कि दूसरी महिला को तलाश करना आसान नहीं था. तांत्रिक द्वारा बताई पूजा विधि को सुरक्षित ढंग से अंजाम देने के लिए वह और मीरा ऐसी दूसरी महिला की तलाश में लग गए और जल्दी ही उन की मेहनत रंग लाई. फिर रोशनी नाम की महिला ने उन्हें कालगर्ल आरती से मिलवा दिया. इस के बाद नीरज ने आरती को भी मोटी रकम देने का प्रलोभन दे कर पूजा में बैठने के लिए राजी कर लिया. अपने जाल में फंसा कर उस ने आरती को भी मौत के घाट उतार दिया. संतान की चाहत में तांत्रिक के कहने पर 2 महिलाओं की बलि देने के मामले का 36 घंटे के भीतर पुलिस ने खुलासा कर दिया.
नीरज ने कालगर्ल नीरू की हत्या मुरैना जिले के थाना सराय छोला क्षेत्र में की थी, इसलिए पुलिस ने सराय छोला थाना पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि उन्होंने एक अज्ञात महिला की लाश बरामद की थी. पुलिस नीरज और गांव के कुछ लोगों को ले कर मुरैना पहुंची तो उन लोगों ने कपड़े आदि देख कर बताया कि ये नीरू के ही हैं. जरूरी काररवाई कर के ग्वालियर पुलिस मुरैना से लौट आई. चूंकि उन्होंने नीरू की लाश बरामद करने के साथ आरोपी ननद, भाभी, भाई प्रेमी सहित तांत्रिक को धर दबोचा था, इसलिए हजीरा थाना पुलिस की टीम को ग्वालियर के एसपी अमित सांघी ने इनाम देने की घोषणा की.
इस पूरे मामले को सुनने के बाद पुलिस ने आरती और नीरू की बलि देने के जुर्म में मीरा राजावत, नीरज कुमार, ममता भदौरिया, बेटू भदौरिया के अलावा तांत्रिक गिरवर यादव को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. Superstition
—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित