UP Crime: अकसर परिवार में घरेलू विवाद होते रहते हैं. क्या आप ने सुना है कि खाने को ले कर भी झगड़ा हो जाता है, लेकिन कोई सिर्फ खाने की वजह से किसी की हत्या कर देगा, यह कम ही सुनने को मिलता है. अब हम आप को ऐसी घटना बता रहे हैं, जिस में पति को समय पर खाना नहीं मिला तो उस ने पत्नी की जान ले ली. आखिर ऐसा क्या हुआ कि पत्नी पति को खाना नहीं दे रही थी, जिस से पति ने यह खौफनाक कदम उठा लिया. आइए जानते हैं इस क्राइम की घटना को विस्तार से.

यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर के कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव से सामने आई है. यहां पत्नी पूनम के समय से खाना नहीं देने पर नाराज पति राजू सैनी ने फावड़े से हमला कर उस की हत्या कर दी. वारदात के बाद वह तब तक पत्नी के शव के पास बैठा रहा, जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच गई.

परिजनों और गांव वालों का कहना है कि राजू सैनी शराब पीने का आदी है.
एएसपी (नगर) रणविजय सिंह ने बताया है कि राजू लंबे समय से शराब पीने का आदी है. इसी बात को ले कर कई दिनों से उस पत्नी से उस का विवाद चल रहा था. गुरुवार की सुबह दोनों के बीच शराब पीने को ले कर कहासुनी हुई थी, जिस के बाद राजू खेतों पर काम करने चला गया. इस के बाद वह शाम करिब 5 बजे खेतों से लौटा तो उसे पत्नी घर पर नहीं मिली.

वह पास की पशुशाला में पहुंचा तो देखा कि पूनम पशुओं के लिए चारा तैयार कर रही थी. राजू ने पत्नी से खाना देने को कहा, लेकिन पूनम ने कहा कि अभी खाना तैयार नहीं है, जब बनेगा तब दे पाएगी. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में राजू सैनी ने पास पड़ा फावड़ा उठा लिया और पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिस से पूनम की मौके पर ही मौत हो गई.
पत्नी के मर जाने के बाद राजू वहीं शव के पास बैठ गया.

इस के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो राजू अपनी पत्नी की लाश के पास बैठा मिला, जिसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया. UP Crime

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...