मुंबई के पश्चिमी मलाड में टीवी और फिल्मों की शूटिंग के लिए मदर नेचर स्टूडियो है. वहां आम दिनों की तरह 24 दिसंबर, 2022 की दोपहर लंच के बाद की गहमागहमी शुरू हो चुकी थी. वहां कई सेट्स पर शूटिंग चल रही थी. उन्हीं में एक सेट ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ का भी लगा हुआ था.

वहीं कलाकारों के मेकअप या आराम करने के लिए वैनिटी वैन भी लगे थे. वहीं सीरियल की मुख्य भूमिका निभाने वाली 20 साल की हीरोइन तुनिषा शर्मा अगले शौट के लिए मेकअप कर रही थी.

बाहर सीरियल के अगले शौट की तैयारी करीबकरीब पूरी होने वाली थी. लाइट और कैमरे सीन के मुताबिक लगा दिए गए थे. स्पौटबौय से ले कर असिस्टैंट डायरेक्टर, कैमरामैन, म्यूजिक रिकौर्डिंग टेक्नीशियन और एक किनारे बैठे मेन डायरेक्टर ने भी मोर्चा संभाल लिया था. कुछ मिनटों में ही हीरोइन तुनिषा शर्मा को बुलाया जाना था.

डायरेक्टर का इशारा हुआ, म्यूजिक बज उठा. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार कुछ सेकेंड में तुनिषा को शौट के लिए वहां आ जाना चाहिए था, किंतु वह नहीं आई. तभी डायरेक्टर ने माइक से बोला, ‘‘कट!’’

सेट पर अलर्ट सभी क्रू मेंबर बोल पड़े, ‘‘ओह हो! फिर कट...’’

‘‘सारा मूड बिगाड़ दिया,’’ एक कैमरामैन भुनभुनाया. फिर से सेटिंग करनी होगी.

‘‘पता नहीं आज सुबह से ही कट...कट... सुन रहा हूं. न जाने इस लड़की को क्या हो गया है, हर शौट में कट. पहले तो ऐसा नहीं करती थी, एक टेक में ही सीन ओके हो जाता था. तभी डायरेक्टर की आवाज आई, ‘‘अरे कोई देखेगा भी, वह अभी तक आई क्यों नहीं?’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...