Crime News : अकसर परिवार में झगड़ा हुआ करता है. क्या इन्हीं झगड़ों में किसी की जान ले ली जाए, ऐसा कौन करता है? लेकिन ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिस ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. जहां एक बेटे ने पिता का मर्डर कर दिया और फिर उसी शव के साथ सो गया. आखिर किस कारण एक बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया? क्या वजह थी जिस ने हर किसी को हिला कर रख दिया? चलिए जानते हैं, इस क्राइम से जुड़ी पूरी स्टोरी को विस्तार से.
यह दिल दहला देने वाली वारदात दिल्ली से सटे नोएडा के सर्फाबाद गांव से सामने आई है, जहां उदय नाम के एक युवक ने अपने पिता गौतम कुमार की निर्मम हत्या कर दी और दरिंदगी की हद पार करते हुए पिता की लाश के साथ रातभर सोता रहा.सुबह होते ही वह फरार हो गया. फेमिली वाले जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि गौतम की लाश पड़ी हुई है और उदय फरार है.
इस के बाद पुलिस को घटना की इत्तला दी गई. पिता की हत्या से पूरा इलाका दहल गया. वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की और घटना के 6 घंटे के भीतर ही उदय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में उस ने हत्या की बात कुबूल की. उदय उस का इकलौता बेटा ही है. मृतक के भाई ने हत्या की शिकायत सेक्टर-113 थाने में दर्ज कराई थी. बताया गया है कि कि संपत्ति विवाद के चलते उदय ने अपने पिता गौतम कुमार की हत्या कर दी. गौतम कुमार ने 2 शादियां की थीं.