UP Crime News : रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक ऐसी वारदात सामने आई, जहां गेहूं बेचने को ले कर भाईबहन के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि भाई ने गुस्से में गंडासे से बहन को काट डाला. बताया जाता है कि बहन ने भाई को गेहूं बेचने से रोका था, जिस पर आरोपी आपा खो बैठा. लेकिन सवाल उठता है कि क्या सिर्फ गेहूं बेचने का विवाद हत्या की असली वजह थी या कुछ और? चलिए जानते हैं, इस क्राइम से जुड़ी स्टोरी को विस्तार से

यह दिल दहला देने वाली घटना 3 सितंबर, 2025 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हुई. बेरोजगार युवक पुष्पेंद्र ने मात्र 2 किलोग्राम गेहूं बेचने से रोकने पर अपनी बहन रेखा की गंडासे से गला काटकर हत्या कर दी. घटना से पहले पुष्पेंद्र की मम्मी अनीता से कहासुनी हुई थी तब बहन ने बीचबचाव कर दिया था. इस के बाद आरोपी ने सोती हुई बहन पर हमला कर उस का मर्डर कर दिया. फिर वह जंगल में छिप गया .

बहन की होने वाली थी शादी

पता चला कि पुष्पेंद्र आवारा किस्म का युवक था, जो अकसर घर का सामान बेचकर कईकई दिनों तक गायब रहता था. उस के पापा की मौत के बाद मम्मी अनीता 4 बेटों और बेटी रेखा के साथ रह रही थी, जबकि 2 बेटे पंजाब में मजदूरी करते थे. घटना वाले दिन सुबह करीब 7 बजे पुष्पेंद्र 2 किलोग्राम गेहूं बेचने जा रहा था. मम्मी ने रोका तो कहासुनी हुई. इसी झगड़े में बहन रेखा ने भी बीचबचाव किया था. फिर रेखा सो गई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...