मुकीम का 11 साल का बेटा जीशान 20 फरवरी, 2023 को घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया था. बेटे के इसतरह गायब हो जाने से मुकीम व घर के अन्य लोग चिंतित हो गए. काफी तलाश करने पर भी जीशान का कोई सुराग नहींमिला. उस दिन जीशान अपने पिता मुकीम के फलों की ठेले पर गया था. कुछ देर बैठने के बाद वह घर जाने को कह कर वहांसे चला गया था. जीशान के चचेरे भाई बिलाल ने भी उसे उस दिन शाम लगभग 3 बजे मोहल्ले में बच्चों के साथ कंचे खेलतेदेखा था. इस के बाद वह कहां चला गया, कोई नहीं बता पाया.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र का मोहल्ला रुकनपुर पजाया है. यहां के रहने वाले नसीरुद्ïदीनके 4 बेटों में सब से बड़ा रईस है. दूसरे नंबर का मुकीम जबकि तीसरे नंबर का अनीस व चौथे नंबर का नईम है. रईस मिस्त्रीका काम करता है जबकि अन्य तीनों भाई फल बेचते हैं.मुकीम के परिवार में उस की 26 वर्षीय पत्नी फरजाना के अलावा 3 बच्चे थे. इन में सब से बड़ा 11 साल का बेटा जीशान था.

नसीरुद्ïदीन का संयुक्त परिवार है.नईम के बड़े बेटे जीशान के लापता हो जाने पर मां व जीशान के छोटे भाईबहनों का बुरा हाल था. बच्चे मां से पूछ रहे थे, अम्मी भाईजान कहां चले गए हैं. लेकिन अम्मी के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था. वह किसी तरह बच्चों के सामनेअपने आसुंओं को रोके हुए थी. जीशान नगर के मोहल्ला लाला की सराय स्थित अब्दुल करीम एकेडमी में एलकेजी में पढ़ताहै.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...