Love Story in Hindi : 20 दिन के अंदर रोशन कुंभारे की ही नहीं, बल्कि उस के मम्मीपापा और दोनों बहनों की एकएक कर मौत हो गई. जबकि उस के भाई और ड्राइवर को किसी तरह बचा लिया गया था. पांचों की मौत की सही वजह डौक्टर भी नहीं पहचान सके. एक ही परिवार में रहस्यमय तरीके से हुईं इन मौतों की पुलिस जांच हुई तो इस में मृतकों के ही अपनों की ऐसी साजिश का परदाफाश हुआ कि...
जंगलों और पर्वतों से भरापूरा महाराष्ट्र का गढ़चिरौली जिला नक्सली घटनाओं के लिए जाना जाता है. बीड़ी के लिए तेंदूपत्ता और बांस यहां की मुख्य पैदावार हैं. यहां की अहेरी तहसील तेलंगाना राज्य की सीमा से लगी है. इसी तहसील क्षेत्र में स्थित महागांव इस तरह बसा है कि यहां के रहने वाले साइकिल से तेलंगाना जा सकते हैं. इसी महागांव में शंकर कुंभारे अपनी पत्नी विजया और 2 बेटों व 2 बेटियों के साथ रहते थे. शंकर ने दोनों बेटियों का विवाह कर दिया था. बड़ी बेटी कोमल की ससुराल दहागांव में थी तो उस से छोटी वर्षा उराडे बगल के ही गांव में ब्याही थी.
बड़ा बेटा सागर दिल्ली में किसी औफिस में नौकरी करता था, जिस के विवाह के लिए शंकर कुंभारे और विजया लड़की खोज रहे थे. 4-5 महीने में वह एकाध बार अपने घर महागांव आता था. सागर से छोटा रोशन अकोला में रह कर पोस्ट ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रहा था. अकोला की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का बड़ा नाम है. इसी यूनिवर्सिटी में पढऩे वाली संघमित्रा देखने में काफी सुंदर थी. इस के अलावा वह पढऩे में भी काफी तेज थी. एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में बीएससी में उस ने टौप किया था. एमएससी में वह दाखिला लेती, उस के पहले ही उस ने प्यार की क्लास जौइन कर ली थी.