Superstition: एक ऐसी दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिस ने पुलिस तक को सन्न कर दिया. जब जांच टीम घर के अंदर पहुंची तो वहां का मंजर बिलकुल अलग और खौफनाक था. एक नवजात को बेरहमी से पटकपटक कर मार डाला गया था. वहीं, कमरे से जादूटोने के कई सामान भी मिले, जिन्हें देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. आखिर क्या था इस सनसनीखेज घटना के पीछे का पूरा सच? क्या आलोक इस रहस्य का परदाफाश कर पाए थे? आइए पढ़ते हैं पूरी कहानी विस्तार से, जो आप को करेगी आने वाली घटनाओं से सचेत और सावधान.

यह सनसनीखेज वारदात राजस्थान के जोधपुर के एयरफोर्स थाना क्षेत्र की एक कालोनी से सामने आई है. यहां 17 महीने के मासूम प्रत्यूष की हत्या उस की ही 4 मौसियों ने मिलकर कर दी. मामला तब सामने आया, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिस में एक महिला प्रत्यूष को गोद में लिए बैठी थी और सामने चारों मौसियां मंत्रोच्चारण कर रही थीं. बताया गया कि इसी के बाद प्रत्यूष को जमीन पर पटकपटक कर मार डाला गया.

पुलिस पूछताछ में चारों बहनें एक ही बात दोहरा रही हैं कि उन्होंने प्रत्यूष को नहीं मारा, बल्कि ‘शैतान’ ने मारा.  टोनेटोटके का हवाला दे कर वे जांच में सहयोग नहीं कर रहीं.  इधर पुलिस ने मृतक प्रत्यूष की मम्मी सुमन और पापा पूनाराम के बयान दर्ज कर लिए हैं. प्रत्यूष के मामा ने घटना का वीडियो बनाया था और बहनों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन चारों बहनों ने मिलकर मासूम की जान ले ली. वीडियो पुलिस ने जब्त कर लिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...