UP Crime: एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां गेम खेलने के आदी बेटे से परेशान एक मां ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, लेकिन सवाल यह है कि क्या मां वाकई सिर्फ गेम से परेशान थी या इस कहानी के पीछे छिपा था कोई और गहरा राज? इस दर्दनाक सच को जानने के लिए आइए पूरी घटना का विस्तार से पता लगाते हैं, जो आप को आने वाले अपराधों से सतर्क और सचेत करेगी.

यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के झांसी से सामने आई है, जहां इकलौते बेटे की मोबाइल गेम लत से परेशान मां शीतला देवा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बेटा 8वीं कक्षा में पढ़ता था, लेकिन दिनभर दोस्तों के साथ औनलाइन गेम में खोया रहता था. न पढ़ाई पर ध्यान देता था और न फेमिली वालों के समझाने का उस पर कोई असर होता था. लगातार तनाव और बेटे के भविष्य की चिंता ने बच्चे की मम्मी शीतला को इतना तोड़ दिया कि वह गहरे डिप्रेशन में चली गई.

मंगलवार रात शीतला ने पति रविंद्र प्रताप से आखिरी बार कहा था कि बेटे को संभालो, नहीं तो उस का जीवन बरबाद हो जाएगा, लेकिन रविंद्र ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और पतिपत्नी व बच्चा सो गए.

रात के सन्नाटे में शीतला अपने कमरे में गई और फंदा लगा लिया. देर रात पति की नींद खुली तो वह पूजा वाले कमरे में पत्नी को लटके हुए देखकर दंग रह गया. फौरन उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. यह हृदय विदारक मामला झांसी के रक्सा कस्बे की आर.एस. रेजीडेंसी का है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...