UP Crime News: यह घटना रिश्तों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. शादी के महज़ 7 दिनों बाद एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. सोचने वाली बात यह है कि ऐसा क्या हुआ कि नईनई शादी के बावजूद पत्नी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया? क्या था इस पूरे मामले के पीछे छिपा सच? जानने के लिए पढ़ें पूरी कहानी.
यह शर्मनाक मामला यूपी के बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव का है. यहां शादी के सिर्फ 7 दिनों बाद रुखसाना ने अपने पति अनीश की हत्या अपने प्रेमी रिंकू से करवा दी. अनीश को गंभीर हालत में अयोध्या के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए, जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया.
आप को बता दें कि 20 नवंबर, 2025 गुरुवार शाम अनीश अपने घर के बाहर टहल रहा था. तभी रिंकू बहाने से उस के पास आया. इस के बाद वह उसे कुछ दूरी तक बातों में उलझा कर ले गया और गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल अनीश को पहले श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर उसे मैंडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए.
पुलिस ने वारदात के समय आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने 20 नवंबर, 2025 की ही देर रात को आरोपी रिंकू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की थोड़ी सख्ती के बाद उस ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और हत्या की पूरी कहानी बताई.





