कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सुभाष कुछ ही महीनों में मायानगरी के बारे में समझ गया था कि अगर यहां रहना है तो दब कर नहीं, बल्कि लोगों को दबा कर रहना होगा. मुंबई में यूं तो बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते थे, लेकिन उन का कोई माईबाप नहीं था. पूर्वांचल के कुछ लोग दबंगई भी करते थे, लेकिन मजबूरी में उन्हें भी लोकल मराठी गुंडों के लिए ही काम करना होता था.

सुभाष के पास ताकत भी थी और हिम्मत भी और साथ में लीडरशिप वाले गुण भी थे. इसलिए उस ने आए दिन होने वाले पुलिस के उत्पीड़न से बचने के लिए पूर्वांचल के ऐसे नौजवान लड़कों का गुट बनाना शुरू कर दिया, जो दिलेर थे और उन के सपने बडे़ थे.

सुभाष की मेहनत रंग लाई. उस ने 20-25 ऐसे नौजवानों का गुट बना लिया जो उस के एक इशारे पर कुछ भी करने को तैयार थे. इस के बाद सुभाष ने पहले वसई और विरार इलाके में सक्रिय मराठी गुंडों के खिलाफ लड़ना शुरू किया, जो लोकल मार्केट में उगाही करते थे. सुभाष ठाकुर ने उन दुकानदारों से पहले हफ्ता वसूली शुरू की, जिन से पहले मराठी गुंडे वसूली करते थे.

मुंबई उन दिनों तेजी से आबाद हो रही थी. बड़ीबड़ी इमारतें बन रही थीं. बिल्डिंग बनाने और प्रौपर्टी के धंधे में बड़ा मुनाफा था. लेकिन जमीन से जुड़े विवाद के कारण बिल्डरों को सब से ज्यादा नेता, पुलिस और गुंडों की मदद लेनी पड़ती थी.

सुभाष ठाकुर ने वसूली की रकम से होने वाली कमाई से कुछ हथियार खरीद कर अपने लड़कों को दिए, जिस के बूते वे बिल्डरों के पास जा कर प्रोटेक्शन मनी की मांग करने लगे. एकडेढ़ साल के बाद ही पूरे वसई और विरार में सुभाष ठाकुर को ठाकुरजी के नाम से पुकारा जाने लगा. वह महंगी गाडि़यों में घूमने लगा. और कई दरजन पूर्वांचल के नौजवान उस के गिरोह में शामिल हो गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...