कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस की अब तक की जांच में यह पता चल गया था कि मृतक की पत्नी आशा का विकास और दीपक नाम के युवकों के साथ चक्कर चल रहा है. प्रेम त्रिकोण की इस खबर की पुलिस को अब चश्मदीद की बात से पुष्टि हो चुकी थी.

इस के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस ब्लाइंड मर्डर सें शामिल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की तो हत्या की सच्चाई खुल कर सामने आ गई.

राजस्थान के जिला श्रीगंगानगर के सुभाष चौक बस्ती नौहर के रहने वाले अमरचंद सरकारी नौकरी करते थे. आशा उन्हीं की बेटी थी. वह हाईस्कूल तक पढ़ी थी. फिर कदम बहकने पर पिता ने उस की शादी 14 फरवरी, 2020 को हनुमानगढ़ की बस्ती पीलीगंगा निवासी फकीरचंद के बेटे राजू से कर दी.

राजू भी कोई बहुत ज्यादा पढ़ालिखा नहीं था, लेकिन वह था बहुत मेहनती. वह खेतीकिसानी करता था. राजू और आशा का दांपत्य जीवन कुछ महीने तो ठीक से चला परंतु फिर धीरेधीरे आशा राजू के प्रति विमुख सी होने लगी. उस का कारण यह था कि जहां एक ओर आशा रंगीन शौकीन मिजाज की युवती थी, वहीं दूसरी ओर राजू सीधासादा था.

आशा चाहती थी कि उस का पति दिनरात उस से प्यार करता रहे, सदा उस के आगेपीछे घूमता रहे, उस की हर जरूरत को पूरा करता रहे. चाहे जरूरत सही हो या गलत. इस का परिणाम यह हुआ कि राजू आशा को कभीकभी झिड़क भी दिया करता था.

इस से अब आशा ने राजू की परवाह करनी छोड़ दी थी. इसी तरह 2 साल गुजर गए और आशा 2 बच्चों की मां भी बन गई. एक दिन बाजार में आशा की मुलाकात 22 वर्षीय दीपक से हो गई. दीपक राजू का दोस्त और दूर का रिश्तेदार भी था. दीपक श्रीगंगानगर के गांव नूरपुरा ढाणी का रहने वाला था. वह प्लंबर था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...