Crime News : एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिस ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत के पास एक पेड़ से युवक और युवती की सड़ीगली लाशें लटकी हुई बरामद हुईं. दोनों एक ही फंदे से झूलते हुए मिले, जिस से इलाके में दहशत और हैरानी का माहौल है. आखिर यह लाशें किस की हैं और इन की मौत कैसे हुई आइए जानते हैं, इस खौफनाक क्राइम की पूरी कहानी जो खोलेगी इस रहस्यमयी मर्डर का सच.

दरअसल, यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के फरीदपुर थाना क्षेत्र की है, जहां पिछले 9 दिनों से लापता युवक और युवती का कोई सुराग नहीं मिला था, लेकिन एक गन्ने के खेत में दोनों की लाशें पेड़ से लटकी हुई मिलीं. दोनों के शव एक ही रस्सी के फंदे से लिपटे हुए थे. मृतक युवक का नाम बुधपाल था और वह धाड़ोली नवादा गांव का निवासी था. वहीं युवती का नाम सोनम था. वह भी उसी गांव की रहने वाली थी.

ग्रामीणों के अनुसार दोनों 27 सितंबर,2025 को लापता हुआ थे. इस के बाद युवती के भाई ने 28 सितंबर को बुधपाल और उस के दोनों भाइयों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके 9 दिन बाद सोमवार को दोनों की लाशें गन्ने के खेत के पेड़ से लटकी मिलीं.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस की फोरैंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. एसपी (दक्षिणी) ने भी घटनास्थल की जांच की.

भाई की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद क्या हुआ था.

दोनों के लापता होने के अगले ही दिन युवती के भाई ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इसे शुरू से ही प्रेम प्रसंग का मामला मानकर गंभीरता से नहीं लिया था. दोनों के पास मोबाइल फोन भी नहीं थे. गांव में सीसीटीवी कैमरे न होने की वजह से पुलिस को तकनीकी मदद नहीं मिल सकी और उन्होंने फेमिली वालों से उन्हें खुद ही तलाश करने की सलाह दी थी.

एसपी ने बताया कि पुलिस ने शाहजहांपुर में रिश्तेदारी में भी जा कर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था. जब गन्ने के खेत से भीषण दुर्गंध उठी, तब एक किसान ने जा कर देखा और पेड़ से लटकते शवों का खौफनाक मंजर सामने आया था. पुलिस अब पूरे मामले की जांच विस्तार से कर रही है. Crime News

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...