Hindi Stories: कोईकोई औरत बहती नदी सी होती है, जिधर रास्ता मिला उधर ही बह निकली. प्रियंका भी ऐसी ही औरत थी. वह भूल गई कि वह जीतीजागती औरत है, नदी नहीं. इसी का उसे ऐसा अंजाम भोगना पड़ा कि...
उत्तर प्रदेश के शहर बरेली में 30 अगस्त, 2015 की शाम एक महिला की हत्या की जानकारी होते ही शहर में सनसनी फैल गई. यह हत्या बारादरी थाना के मोहल्ला खुर्रम गौटिया में हुई थी. सूचना मिलने पर थानाप्रभारी मोहम्मद कासिम सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए. थानाप्रभारी की सूचना पर कुछ देर बाद एसपी (सिटी) समीर सौरभ और सीओ (तृतीय) असित श्रीवास्तव भी आ पहुंचे. मृतका का नाम प्रियंका गुप्ता था. उसे दुपट्टे से गला घोंट कर मारा गया था. लाश रसोई में पड़ी थी और अभी भी उस के गले में दुपट्टा लिपटा था.

उस की उम्र 30 साल के पास रही होगी. रसोई में स्लैब पर प्लेट में खाना रखा था, जो बाहर से पैक हो कर आया था. इस से अनुमान लगाया गया कि जब मृतका खाना खाने की तैयारी कर रही थी, तभी हत्यारों ने उस की हत्या कर दी थी. उस का मोबाइल भी खाने के पास रखा था. घर की अलमारियों में ताले लगे थे. घर में लूटपाट का कहीं कोई निशान नजर नहीं आ रहा था. इस से यह बात साफ हो गई कि हत्यारों का मकसद सिर्फ हत्या करना था. पुलिस को मौके से कोई भी अहम सबूत नहीं मिला था. जांच के लिए पुलिस ने मोबाइल और अन्य जरूरी चीजों को अपने कब्जे में ले लिया. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलवा लिया गया था. टीम ने आ कर फिंगर प्रिंट उठा लिए.






