Love Story In Hindi : रीना सिंधु से लव मैरिज करने के बाद रविंद्र कुमार ने मुरादाबाद में एक आलीशान कोठी बनवाई, जिस की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है. इसी कोठी के ग्राउंड फ्लोर पर रीना ने फिजियोथेरैपी सेंटर खोल लिया था. उस का काम बहुत अच्छा चलने लगा. एक दिन रीना ने पारितोष नाम के युवक के साथ मिल कर न सिर्फ पति रविंद्र की हत्या की, बल्कि उस की लाश कोटद्वार (उत्तराखंड) में ले जा कर ठिकाने लगा दी. कौन था पारितोष? और क्यों की रीना ने पति की हत्या? जानने के लिए पढ़ें यह सस्पेंस कहानी.

कई दिनों से रीना के चेहरे के हावभाव बदलेबदले नजर आ रहे थे. हर वक्त फूल सा खिलने वाला चेहरा आज ज्यादा ही उदास नजर आ रहा था. रीना ने अपने घर के नीचे ही फिजियोथेरैपी का सेंटर खोल रखा था, जहां हर रोज कई पेशेंट फिजियोथेरैपी कराने आते थे. जिस मकान में रीना सिंधु का फिजियोथेरैपी सेंटर था, वह मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के थाना सिविल लाइंस के रामगंगा विहार में मौजूद था. उस 3 मंजिला मकान की कीमत इस वक्त लगभग 3 करोड़ रुपए है. उसी मकान की बदौलत उस क्षेत्र के लोग रीना का काफी सम्मान करते थे. उस का काम भी ठीकठाक ही चल रहा था.

 

सुबह का वक्त था. रीना अभी थोड़ी देर पहले ही तैयार हो कर अपने फिजियोथेरैपी सेंटर में आ कर बैठी थी. सेंटर पर बैठते ही उस ने आदतन सब से पहले अपना वाट्सऐप चैक किया. सब से पहले उस की नजर पारितोष के मैसेज पर पड़ी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...