MP News:शादीशुदा पूजा को पड़ोस के ही श्यामसुंदर से प्यार हो गया. जब पूजा के देवर शिवशंकर ने उस के प्यार मेंअड़ंगा डालते हुए भाभी पूजा को ब्लैकमेल करने की कोशिश की तो...

रविशंकर मिश्रा और उस का छोटा भाई गौरीशंकर मिश्रा मध्य प्रदेश के कटनी स्थित एक फार्मेसी कंपनी में नौकरी करते थे. 18 मार्च, 2015 को उन की नाइट ड्यूटी थी. उसी रात एक बजे के करीब रविशंकर के मोबाइल पर उस की पत्नी पूजा मिश्रा का फोन आया. वैसे तो इतनी रात को पत्नी कभी फोन नहीं करती थी. फिर आज ऐसी क्या बात हो गई जो उस का फोन आया है. सोचते हुए उस ने काल रिसीव करते हुए जैसे ही ‘हैलो’ कहा तभी पूजा की आवाज आई, ‘‘पता नहीं क्यों आज मुझे डर लग रहा है? मैं ने शिवशंकर को भी फोन किया है, उस के फोन पर घंटी जा रही है, लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर रहा है.

मैं कमरे से बाहर आई तो मुझे शिवशंकर के कमरे की बाहर से कुंडी लगी दिखी. मुझे शंका हो रही है कि शिवशंकर फोन क्यों नहीं उठा रहा है. तुम ड्यूटी से जल्दी घर आ जाओ.’’

शिवशंकर रविशंकर का छोटा भाई था. पत्नी की घबराई हुई आवाज सुन कर रविशंकर भी परेशान हो गया. इतनी रात में उस का कटनी से अपने गांव करहिया जाना मुश्किल था, इसलिए उस ने पूजा से कहा, ‘‘तुम घबराओ मत. मैं सुरेश को फोन कर देता हूं. वह जा कर देख लेगा.’’

‘‘मुझे बहुत डर लग रहा है, तुम उसे जल्दी फोन कर दो.’’ पूजा डरी हुई आवाज में बोली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1534₹ 999
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...