कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एसपी केशव कुमार के आदेश पर चारों टीमों का नेतृत्व एएसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह कर रहे थे. पुलिस ने मृतक की पत्नी नुसरत जहां को शक के दायरे में ले लिया और जांच में एक चौंकाने वाली बात सामने आई कि पतिपत्नी के बीच रिश्ते मधुर नहीं थे. उन में काफी तनाव और कड़वाहट थी और दोनों में अकसर झगड़ा होता रहता था.

मियांबीवी के बीच बिगड़े रिश्ते की असल वजह पति इम्तियाजुल का पत्नी के चरित्र पर शक करना था. इसी बिंदु को आधार मान कर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई और नुसरत जहां के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया. यही नहीं, पुलिस ने उस के नंबर की पिछले 15 दिनों की कालडिटेल्स भी निकलवाई.

पुलिस ने उस के बातचीत की रिकौर्डिंग भी सुनी तो उस के पैरों से जमीन जैसे खिसक गई. बातचीत की रिकौर्डिंग ने पुलिस के शक को यकीन में बदल दिया. पति की हत्या में नुसरत जहां का पूरापूरा हाथ था लेकिन पुलिस ने उसे आभास तक नहीं होने दिया नहीं तो उस का साथ देने वाले सावधान हो जाते.

बहरहाल, जिस नंबर से नुसरत जहां के फोन पर आखिरी बार काल आया था, उसी नंबर से उस की लंबी बातचीत हुआ करती थी.

पुलिस ने जब उस नंबर की डिटेल्स निकलवाई तो वह दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के मुसल्लमपुर राम के रहने वाले नदीम अहमद का नंबर था. फिर देर रात नदीम अहमद के घर दबिश दे कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले कर थाने ले आई.

सख्ती के साथ पूछताछ में वह पुलिस के सामने टूट गया और अपना जुर्म कुबूलते हुए बताया कि उस ने अपने दोस्त और मसजिद के इमाम दाऊद के साथ मिल कर वकील इम्तियाजुल हक की हत्या की थी. इस में मृतक की पत्नी नुसरत जहां ने उस की पूरी मदद की थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...