UP Crime: सुमित ने आरती को समझाया कि अब उस की शादी हो गई है, इसलिए वह किसी पराए मर्द से फोन पर बातें करना बंद कर दे. आरती नहीं मानी तो सुमित ने उसे सबक सिखाने के लिए ऐसा क्या किया कि....  उ त्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से करीब 20 किलोमीटर दूर थाना छजलैट के अंतर्गत आता है एक गांव कुरीखाना. अंकित वर्मा इसी गांव में परिवार के साथ रहता था. गांव में ही उस की ज्वैलरी की दुकान थी. उसी पर वह अपने भाई के साथ बैठता था.

16 अपै्रल, 2015 की दोपहर वह भाई को दुकान पर छोड़ कर खाना खाने के लिए घर गया. उस के लिए खाना परोस कर आया, तभी उस के मोबाइल पर किसी का फोन आया. पता नहीं वह फोन किस का था कि अंकित खाना खाए बगैर ही 15-20 मिनट में लौटने को कह कर चला गया. उस की भाभी बारबार कहती रहीं कि खाना खा ले, लेकिन वह नहीं माना और मोटरसाइकिल ले कर चला गया. अंकित 15-20 मिनट में ही लौटने को कह कर गया था, लेकिन डेढ़, दो घंटे बाद भी वह घर नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता हुई. उसे फोन किया गया तो पता चला कि वह बंद है. घर वाले इधरउधर फोन कर के उस के बारे में पता लगाने लगे.

दोपहर करीब 3 बजे पड़ोस के गांव भीकनपुर निवासी जय सिंह टै्रक्टर ले कर अपने खेतों की तरफ गया तो उस ने खेत में एक आदमी की खून से लथपथ लाश देखी. खेत में लाश देख कर वह चौंका. उस ने आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों को आवाज दे कर बुला लिया. किसी ने इस बात की सूचना अंकित के घर वालों को दे दी तो वे रोतेबिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए. अंकित की रक्तरंजित लाश देख घर वालों का बुरा हाल था. सूचना मिलने के बाद थाना छजलैट के थानाप्रभारी मुश्तकीम अली भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे. लाश के पास ही एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन पड़ा था. पता चला कि वह मोटरसाइकिल और फोन मृतक के ही थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
सब्सक्राइब करें

बुकलेट की सुपर डील!

(डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन + बुकलेट!)
₹ 1514₹ 899
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...